नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर से कुछ समय पहले एक युवक लापता हो गया था. घर के लाेग उसकी तलाश कर रहे थे. लेकिन कुछ पता नहीं चला. मगर शराब की बोतल ने पूरा राज खोल दिया. साेमवार काे शराब के नशे में उस युवक के साढ़ू ने कुछ लोगों को बताया कि उसने ही हत्या कर लाश को पूरा नगर के पास सलामाबाद के जंगलों में दफन कर दिया है.
इसके बाद मृत युवक के परिजनाें के पैरों तले की जमीन खिसक गई. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आराेपी की तलाश शुरू की. इस बीच आरोपी ने खुद ही अपने साथी के साथ थाने में सरेंडर कर दिया. पूछताछ में उसने बताया कि हत्या का कारण अवैध संबंध था. पुलिस के मुताबिक 30 जुलाई को एक युवक की गुमशुदगी की जानकारी मिली थी.
मंगलवार काे सूचना मिली कि उसकी हत्या कर दी गई. आरोप लगाया गया कि उस युवक के साढ़ू और उसके साथी ने यह हत्या की. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. दाेनाें आराेपियाें को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों ने बताया कि उन्होंने हत्या की थी. उनकी निशानदेही पर सलामाबाद के जंगलों से युवक का शव बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ेंः शादी के बाद भी इश्क करना पड़ा भारी, मिलने के लिए बुलाया और कर दी हत्या
पुलिस के अनुसार कुछ समय पहले मृत युवक का साढ़ू जेल में बंद था. उसी दौरान उसकी पत्नी से अवैध संबंध बन गए थे. यही नहीं इस दाैरान उस युवक ने कथित रूप से उसकी बेटी की हत्या भी कर दी थी. इसी बात का बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर लाश को जंगल में दफना दिया.