ETV Bharat / city

हथियार के साथ मेट्रो में कर रहा था घुसने की कोशिश, CISF ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन से CISF ने एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक के पास से अवैध तंमचा बरामद हुआ है.

author img

By

Published : Jul 20, 2019, 10:50 AM IST

आरोपी युवक etv bharat

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन से CISF ने एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है.

गाजियाबाद के हरसांव गांव का रहने वाले आरोपी का नाम रवि कुमार है. पुलिस आरोपी के मकसद का पता लगाने में जुटी हुई है.

गाजियाबाद में मेट्रो की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश

क्या था मामला
हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन पर जब एक युवक बैग लेकर स्टेशन के अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहा था, तभी चेकिंग और स्कैन मशीन पर बैठे हुए कॉन्स्टेबल को कुछ शक हुआ.

इसके बाद जैसे ही युवक ने अपना बैग स्कैनिंग मशीन पर लगाया वैसे ही CISF के जवानों ने उसे अपनी तरफ बुलाया और बैग को कब्जे में ले लिया. बैग को खोल कर देखा गया तो उसके अंदर अवैध तमंचा था.

तमंचा देखकर CISF के जवान समझ गए कि युवक का मकसद खतरनाक हो सकता है. युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया गया.
शाम के समय CISF ने सभी औपचारिकताएं पूरी करके आरोपी को पुलिस को सिहानी गेट पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और इसके साथ ही SP सिटी श्लोक कुमार के मुताबिक जानकारी जुटाई जा रही है कि युवक इस तमंचे को कहां से लाया था और मेट्रो स्टेशन पर उसे क्यों ले जा रहा था.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन से CISF ने एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है.

गाजियाबाद के हरसांव गांव का रहने वाले आरोपी का नाम रवि कुमार है. पुलिस आरोपी के मकसद का पता लगाने में जुटी हुई है.

गाजियाबाद में मेट्रो की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश

क्या था मामला
हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन पर जब एक युवक बैग लेकर स्टेशन के अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहा था, तभी चेकिंग और स्कैन मशीन पर बैठे हुए कॉन्स्टेबल को कुछ शक हुआ.

इसके बाद जैसे ही युवक ने अपना बैग स्कैनिंग मशीन पर लगाया वैसे ही CISF के जवानों ने उसे अपनी तरफ बुलाया और बैग को कब्जे में ले लिया. बैग को खोल कर देखा गया तो उसके अंदर अवैध तमंचा था.

तमंचा देखकर CISF के जवान समझ गए कि युवक का मकसद खतरनाक हो सकता है. युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया गया.
शाम के समय CISF ने सभी औपचारिकताएं पूरी करके आरोपी को पुलिस को सिहानी गेट पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और इसके साथ ही SP सिटी श्लोक कुमार के मुताबिक जानकारी जुटाई जा रही है कि युवक इस तमंचे को कहां से लाया था और मेट्रो स्टेशन पर उसे क्यों ले जा रहा था.

Intro:गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की गई है। यहां पर अवैध हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक के मकसद को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है। सीआईएसएफ की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


Body:गाजियाबाद सिहानी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन से यह गिरफ्तारी की गई है। सीआईएसएफ ने पुलिस को सूचना दी थी। एक युवक के बैग में से अवैध असलाह बरामद हुआ है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को तमंचे समय गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का नाम रवि कुमार है। आरोपी गाजियाबाद के हरसांव गांव का रहने वाला है। पुलिस आरोपी के मकसद का पता लगाने में जुटी हुई है।

बाइट श्लोक कुमार एस पी


Conclusion:आपको बता दें कि घटना शुक्रवार की है। जब हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन पर सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। उसी दौरान एक युवक एक बैग लेकर मेट्रो स्टेशन के अंदर दाखिल होने की कोशिश करने लगा। चेकिंग और स्कैन मशीन पर बैठे हुए कॉन्स्टेबल को कुछ शक हुआ। इसके बाद जैसे ही युवक ने अपना बैग स्कैनिंग मशीन पर लगाया वैसे ही सीआईएसएफ के जवानों ने उसे अपनी तरफ बुलाया। और बैग को कब्जे में ले लिया। बैग को खोल कर देखा गया तो उसके अंदर अवैध तमंचा था। तमंचा देखकर निश्चित तौर पर सीआईएसएफ के जवान समझ गए कि युवक का मकसद खतरनाक हो सकता है। युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। शाम के समय सीआईएसएफ ने सभी औपचारिकताएं पूरी करके आरोपी को पुलिस को सिहानी गेट पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।एसपी सिटी श्लोक कुमार के मुताबिक जा रही है। जानकारी जुटाई जा रही है कि रवि इस तमंचे को कहां से लाया था। और मेट्रो स्टेशन पर उसे क्यों ले जा रहा था।

हालांकि गुरुवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें हिंडन एयरबेस एयर फोर्स स्टेशन की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की गई थी। और एयर बेस की दीवार फांद कर युवक अंदर जा रहा था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों ही मामले कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.