नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में रविवार को बारिश के दौरान कुछ लड़कों के स्टंट का वीडियो वायरल हुआ है. मामला विजय नगर इलाके का है. यहां पर गाड़ी और बाइक पर लड़के स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. हैरत की बात यह है कि जिस जगह लड़के स्टंट कर रहे हैं, वहां पर पुलिस बैरिकेड भी है. इसके बावजूद लड़कों में किसी तरह का खौफ नहीं है. खुलेआम लड़कों ने गाड़ी का हूटर भी बजाया.
एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक तरफ बारिश हो रही है और तीन गाड़ियों में मौजूद लड़के गाड़ियों की विंडो से बाहर की तरफ निकलकर हवा में हाथ लहरा रहे हैं. ऊपर से बारिश भी हो रही है, लेकिन लड़कों को किसी का खौफ नहीं है. यह सब विजय नगर की सड़कों पर करीब एक घंटा चलता रहा. कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया, लेकिन पुलिस बैरिकेड होने के बावजूद लड़कों में किसी का खौफ नहीं देखा गया. सड़कों पर स्टंट करते हुए लड़के गाड़ी का हूटर लगातार बजाते रहे और खौफ फैलाते रहे.
पढ़ें: दिल्ली: पश्चिम विहार इलाके से जन्मदिन की पार्टी में फायरिंग का वीडियो वायरल
वहीं, दूसरे वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि कुछ लड़के दो बाइक पर सवार होकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. एक बाइक पर 3-3 युवक बैठे हुए हैं और विक्ट्री साइन बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले लड़कों ने इसी तरह से सेल्फी भी ली थी. अगर बाइक या गाड़ी में से कोई लड़का बाहर गिर जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी. इसके अलावा सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों की जान भी इन स्टंट करने वाले युवकों ने खतरे में डाली है.
पढ़ें: दिल्ली: सरेराह लड़की का गला रेत कर हत्या की कोशिश, आरोपी मौके से फरार
वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों तक भी पहुंच गया है और मामले में जांच की बात कही है. पुलिस का दावा है कि इन लड़कों की तलाश की जा रही है. वीडियो में गाड़ी का नंबर कुछ हद तक नजर आ रहा है. इसके आधार पर पुलिस लड़कों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.