ETV Bharat / city

गाजियाबाद: चलते-चलते फ्लाईओवर से नीचे गिरा युवक, बाल-बाल बची जान

लोनी में बंथला फ्लाईओवर से संदिग्ध हालत में एक युवक अचानक नीचे गिर गया. जिससे आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

Young man suddenly dropped down in suspicious condition from Banthala flyover in ghaziabad
फ्लाईओवर से नीचे गिरा युवक
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के बंथला फ्लाईओवर से संदिग्ध हालत में युवक नीचे गिर गया. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फ्लाईओवर से नीचे गिरा युवक

घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी तक फ्लाईओवर से युवक के नीचे गिरने का कारण साफ नहीं हुआ है. लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक शराब के नशे में था. घायल का नाम विनोद कुमार बताया जा रहा है, जो इलाके का ही रहने वाला है. कुछ लोगों ने मौके पर ही घायल से बातचीत का वीडियो भी बनाया. जिसमें उसने बताया कि वो पैदल जा रहा था और अचानक नीचे गिर गया. विनोद के दोनों पैरों में चोट लगी है.



गनीमत रही कि बच गई जान

जैसे ही युवक फ्लाईओवर से नीचे गिरा वैसे ही तेज आवाज आई. हालांकि राहत इस बात की रही कि जिस एरिया में वह नीचे गिरा वहां मिट्टी थी और पैरों के बल आकर गिरा. जिससे उसकी जान बच गई. फ्लाईओवर की ऊंचाई काफी ज्यादा है. शुरू में युवक को देख कर यकीन नहीं हुआ कि उसकी जान बच गई है. लेकिन जब वह खुद ही अपनी आपबीती बताने लगा, तब लोगों ने सांस में सांस ली.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: हलवाई की दुकान पर खड़े युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मौत



कहीं सुसाइड की कोशिश तो नहीं

युवक का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है और इस बात पर भी जांच कर रही है कि कहीं उसने सुसाइड की कोशिश तो नहीं की. दूसरा कारण यह भी माना जा रहा है कि वह नशे में नीचे गिर गया होगा. फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट के बाद साफ हो पाएगा कि उसने कितनी मात्रा में शराब पी हुई थी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के बंथला फ्लाईओवर से संदिग्ध हालत में युवक नीचे गिर गया. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फ्लाईओवर से नीचे गिरा युवक

घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी तक फ्लाईओवर से युवक के नीचे गिरने का कारण साफ नहीं हुआ है. लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक शराब के नशे में था. घायल का नाम विनोद कुमार बताया जा रहा है, जो इलाके का ही रहने वाला है. कुछ लोगों ने मौके पर ही घायल से बातचीत का वीडियो भी बनाया. जिसमें उसने बताया कि वो पैदल जा रहा था और अचानक नीचे गिर गया. विनोद के दोनों पैरों में चोट लगी है.



गनीमत रही कि बच गई जान

जैसे ही युवक फ्लाईओवर से नीचे गिरा वैसे ही तेज आवाज आई. हालांकि राहत इस बात की रही कि जिस एरिया में वह नीचे गिरा वहां मिट्टी थी और पैरों के बल आकर गिरा. जिससे उसकी जान बच गई. फ्लाईओवर की ऊंचाई काफी ज्यादा है. शुरू में युवक को देख कर यकीन नहीं हुआ कि उसकी जान बच गई है. लेकिन जब वह खुद ही अपनी आपबीती बताने लगा, तब लोगों ने सांस में सांस ली.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: हलवाई की दुकान पर खड़े युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मौत



कहीं सुसाइड की कोशिश तो नहीं

युवक का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है और इस बात पर भी जांच कर रही है कि कहीं उसने सुसाइड की कोशिश तो नहीं की. दूसरा कारण यह भी माना जा रहा है कि वह नशे में नीचे गिर गया होगा. फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट के बाद साफ हो पाएगा कि उसने कितनी मात्रा में शराब पी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.