नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में टीन शेड में करंट से हुई पांच लोगों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. गाजियाबाद जिलाधिकार राकेश सिंह ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायत देने के निर्देश दिए हैं.
गौरतलब है कि गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग पर बारिश के चलते करंट लगने से 5 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में बिजली विभाग की जांच में दुकानदार की लापरवाही सामने आयी थी. हादसे में 3 बच्चों सहित कुल पांच लोगों की मौत के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया था.
ये भी पढ़ें- बारिश के चलते टीन शेड में दौड़ा करंट, दो बच्चों समेत चार की मौत
मामले में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर पंकज गोयल ने कहा था कि हादसे में बिजली विभाग की कोई लापरवाही या गलती सामने नहीं आई है. दुकानदार अगर वक्त रहते ध्यान देता तो यह हादसा नहीं होता. कुछ लोगों ने बिजली विभाग को बताया कि वायरिंग कटने की सूचना कई बार लोग दुकानदार को दे चुके थे, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया, जिससे हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: करंट लगने से 5 की मौत मामले में किसकी लापरवाही, पढ़िये ये खबर
तीन दिन पहले ही लोगों ने दुकानदार को टीनशेड में करंट आने की बात कही थी. बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर पंकज गोयल का कहना है कि इस हादसे में बिजली विभाग की किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही सामने नहीं आई है.