नई दिल्ली/गाजियाबाद: 5 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के जन्मदिवस पर मोदीनगर के बस स्टैंड पर हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) के कार्यकर्ताओं ने हवन करके मुख्यमंत्री की लंबी उम्र की कामना की.
यह भी पढ़ें:- आखिर जेल के खाने से सुशील पहलवान की क्यों नहीं मिट रही भूख, जानें कैसी है डाइट
कार्यकर्ताओं ने किया भंडारे का आयोजन
इसके साथ ही हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों की आत्मा की शांति और पर्यावरण शुद्धि के लिए भी यज्ञ में आहुति दी. यज्ञ करने के बाद कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया.
राहगीरों को किया गया प्रसाद वितरण
भंडारे में राहगीर और स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण करके सुबे के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा शहर मंडल रोहित अग्रवाल, हिंदू युवा नेता नीरज शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.