नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज गुरु पूर्णिमा है. आज से सावन की पूजा अर्चना शुरू हो गई है. गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
कल 6 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. जिसके चलते मंदिर में आम दिनों की तुलना में भक्तों की ज्यादा भीड़ रहने के आसार हैं. इसके चलते दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
शिवलिंग को टच नहीं करेंगे भक्त
साफ तौर पर कहा गया है कि मंदिर में मौजूद भगवान दूधेश्वर के शिवलिंग को कोई भी टच नहीं करेगा. दूर से ही भक्त, भगवान के दर्शन कर सकेंगे. हालांकि मंदिर के महंत का ये कहना है कि बीते सालों के मुकाबले इस बार मंदिर में भक्तों की संख्या कम रहेगी. भक्तों से आग्रह किया गया है कि वे मंदिर में भीड़ एकत्रित ना करें. एक वक्त में मंदिर के भीतर सिर्फ दो ही भक्त जा सकेंगे और पूरे परिसर में सिर्फ 5 ही भक्त मौजूद होंगे. जिन्हें मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
मंदिर के बाहर सैनिटाइजेशन और हाथ पैर धोने की व्यवस्था
मंदिर के बाहर ही सैनिटाइजेशन और हाथ पैर धोने की व्यवस्था की गई है. आपको बता दें कि प्राचीन काल से ही दूधेश्वर नाथ मंदिर की मान्यता है. यहां पर रावण ने भी पूजा-अर्चना की थी. हर साल सावन के दिनों में लाखों भक्त, श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में, भगवान दूधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं.