ETV Bharat / city

गाजियाबाद: भिवानी से 300 KM दूर संभल पैदल जा रहे मजदूर

सवाल यह भी है कि जहां पर यह मजदूर रह रहे थे उस इलाके को छोड़कर ये पैदल ही इतनी दूर पहुंच रहे हैं तो संबंधित इलाकों की पुलिस क्या कर रही है. जब ये लोग वहां से निकलते हैं, तो उस समय इन्हें रास्ते में कोई क्यों नहीं रोकता.

Workers moving 300 KM away from Bhiwani to sambhal by walking
गाजियाबाद : भिवानी से 300KM दूर संभल पैदल ही जा रहे मजदूर, सरकारें नाकाम!
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 5:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने में मात्र 3 दिन बाकी हैं, लेकिन मजदूरों को का पलायन अभी भी लगातार हो रहा है. ये मजदूर पैदल ही अपने-अपले कार्यस्थलों से घर की ओर रवाना हो रहे हैं. गाजियाबाद में आज 9 मजदूर ऐसे थे जो हरियाणा के भिवानी से उत्तर प्रदेश के संभल के लिए पैदल जा रहे थे. भिवानी से संभल की दूरी करीब 300 किलोमीटर है.

देखिए, पैदल जा रहे मजदूर क्या बोले

छह दिन से चल रहे पैदल

ये मजदूर छह दिनों से चिलचिलाती गर्मी में पैदल चल रहे हैं. इनका कहना है कि इन्हें घर पहुंचने में 2 से 3 दिन अभी और लगेंगे. इस दौरान जो खाना लेकर चले थे वो भी खत्म हो गया है. अब इनके सामने खाने का बड़ा संकट है. ये वो लोग हैं जो गेहूं काटने के लिए हरियाणा गए थे. लॉकडाउन में हालात बिगड़ गए तो पैदल ही वापस जा रहे हैं.

बॉर्डर कैसे पार कर रहे मजदूर?

एक तरफ दिल्ली और यूपी की सीमा पूरी तरह से सील है. इसके बावजूद सवाल उठ रहा है कि पलायन कर लौट रहे मजदूर कैसे यूपी की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. पहले भी यह सवाल उठ चुका है, जब यूपी की तरफ से दिल्ली सरकार पर प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर पर छोड़ने का आरोप लगा था.

सरकार पर सवाल

सवाल यह भी है कि जहां पर यह मजदूर रह रहे थे उस इलाके को छोड़कर ये पैदल ही इतनी दूर पहुंच रहे हैं तो संबंधित इलाकों की पुलिस क्या कर रही है. जब ये लोग वहां से निकलते हैं, तो उस समय इन्हें रास्ते में कोई क्यों नहीं रोकता. किसी भी मजदूर ने यह नहीं बताया कि पुलिस ने उन्हें कहीं पर रोका हो.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने में मात्र 3 दिन बाकी हैं, लेकिन मजदूरों को का पलायन अभी भी लगातार हो रहा है. ये मजदूर पैदल ही अपने-अपले कार्यस्थलों से घर की ओर रवाना हो रहे हैं. गाजियाबाद में आज 9 मजदूर ऐसे थे जो हरियाणा के भिवानी से उत्तर प्रदेश के संभल के लिए पैदल जा रहे थे. भिवानी से संभल की दूरी करीब 300 किलोमीटर है.

देखिए, पैदल जा रहे मजदूर क्या बोले

छह दिन से चल रहे पैदल

ये मजदूर छह दिनों से चिलचिलाती गर्मी में पैदल चल रहे हैं. इनका कहना है कि इन्हें घर पहुंचने में 2 से 3 दिन अभी और लगेंगे. इस दौरान जो खाना लेकर चले थे वो भी खत्म हो गया है. अब इनके सामने खाने का बड़ा संकट है. ये वो लोग हैं जो गेहूं काटने के लिए हरियाणा गए थे. लॉकडाउन में हालात बिगड़ गए तो पैदल ही वापस जा रहे हैं.

बॉर्डर कैसे पार कर रहे मजदूर?

एक तरफ दिल्ली और यूपी की सीमा पूरी तरह से सील है. इसके बावजूद सवाल उठ रहा है कि पलायन कर लौट रहे मजदूर कैसे यूपी की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. पहले भी यह सवाल उठ चुका है, जब यूपी की तरफ से दिल्ली सरकार पर प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर पर छोड़ने का आरोप लगा था.

सरकार पर सवाल

सवाल यह भी है कि जहां पर यह मजदूर रह रहे थे उस इलाके को छोड़कर ये पैदल ही इतनी दूर पहुंच रहे हैं तो संबंधित इलाकों की पुलिस क्या कर रही है. जब ये लोग वहां से निकलते हैं, तो उस समय इन्हें रास्ते में कोई क्यों नहीं रोकता. किसी भी मजदूर ने यह नहीं बताया कि पुलिस ने उन्हें कहीं पर रोका हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.