नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर में बंदरों के आतंक लगातार बढ़ता जा रहा था. वहीं, वन विभाग की तरफ से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) न मिलने से मोदीनगर नगर पालिका परिषद के हाथ बंधे हुए थे. इसको लेकर ईटीवी भारत की तरफ से लगातार खबरें चलाई गईं, इसका असर यह हुआ कि वन विभाग से नगर पालिका को एनओसी मिल गई है. अधिशासी अधिकारी शिवराज चौहान ने बताया कि 15 दिसंबर को बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा.
बंदरों के आतंक से मिलेगी निजात
मोदीनगर में बंदरों के बढ़ते आतंक से परेशान लोगों की खबर ईटीवी भारत लगातार प्रमुखता के साथ चलाता रहा है. ऐसे में अब तत्परता दिखाते हुए वन विभाग की ओर से मोदीनगर नगर पालिका परिषद को एनओसी जारी कर दी गई है.
पढें: मोदीनगर: बंदरों के आतंक से परेशान होकर लोगों ने शुरू किया कार्मिक अनशन
ईटीवी भारत को मोदीनगर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी शिवराज चौहान ने बताया कि बंदरों के आतंक को लेकर वन विभाग को पत्र भेजा गया था. इसके बाद वन विभाग की ओर से परमिशन मिल गई है. अब नगर पालिका परिषद ने बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. जो कि 15 दिसंबर को खुलेगा. इसके बाद बंदरों को पकड़ने का काम शुरू हो जाएगा. शिवराज चौहान ने बताया कि बंदरों को पकड़ने का काम वन विभाग करेगा. इसमें नगर पालिका परिषद सहयोग करेगी.
सामाजिक संगठनों ने किया था धरना-प्रदर्शन
मोदीनगर में बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग को लेकर सामाजिक संस्था रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन के साथ ही विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक संगठनों द्वारा धरना, प्रदर्शन और क्रमिक अनशन तक किया गया था. इसके लगभग तीन महीने के बाद अब नगर पालिका बंदरों को पकड़ने का टेंडर जारी करेगी. इसको लेकर रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन की अध्यक्ष कुसुम सोनी ने खुशी जाहिर की है.