नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जिला युवा समन्वयक शिव देव शर्मा, वरिष्ठ लेखक और मुकुंद वल्लभ शर्मा और महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने मुरादनगर के लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताए. इसके साथ ही महिलाओं और बच्चों को घरों में निर्मित मास्क वितरित किए.
महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बताया कि महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान नेहरू युवा केंद्र द्वारा बनाए बनाई गई एक समिति है. इसका मकसद समाज सेवा है. इसमें वह लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते रहती हैं.
बुजुर्गों का रखें खास ख्याल
जिसमें उन्होंने आज बच्चों और महिलाओं को घरों में निर्मित मास्क वितरण करते समय मास्क लगाने के तरीके और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के बारे में बताया. इसके साथ में उनका कहना है कि 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति घर में ही रहें और उनके परिजनों से बुजुर्गों का ध्यान रखने की अपील की है.