नई दिल्ली/गाजियाबाद : विजयनगर थाने में इलाके की महिलाएं गुलाब के फूल लेकर पहुंची और पुलिस कर्मियों को भेंट किए. ये इन महिलाओं का विरोध जाहिर करने का अनोखा तरीका था. फूल देकर महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को शर्मिंदा किया.
रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर अनोखा विरोध
महिलाओं का आरोप है कि कल एक महिला की स्कूटी में से बैटरी चोरी हो गई थी. इस बात की शिकायत लेकर जब महिला थाने में पहुंची, तो पुलिसकर्मियों ने सुनवाई नहीं की. थाने में बैठे पुलिसकर्मियों ने शिकायत तक नहीं ली.
इसके बाद महिला को मायूस वापस लौटना पड़ा. इस बात का पता जब बाकी महिलाओं को चला, तो उन्होंने पुलिस के खिलाफ एकजुट होने का फैसला लिया. महिलाओं ने गांधीगिरी अंदाज में इस विरोध को जाहिर किया और थाने में गुलाब के फूल लेकर पहुंच गई. पुलिसकर्मियों को ये गुलाब के फूल दिए गए. साथ ही आग्रह किया गया कि इस तरह की हरकत वे आगे से किसी भी फरियादी के साथ ना करें.
जल्द तलाश लेंगे स्कूटी की बैटरी
महिलाओं को पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जो भी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए महिला आई थी, उसकी रिपोर्ट दर्ज की जा रही है. साथ ही पुलिस ने दावा किया कि बैटरी चोर को जल्द पकड़ लिया जाएगा. थाने से बाहर निकलने के बाद महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.