ETV Bharat / city

गाजियाबाद: गंग नहर में महिला ने लगाई छलांग, मौत - गाजियाबाद पुलिस

गाजियाबाद के मसूरी इलाके की गंग नहर में बुधवार को अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई, जब एक महिला ने नहर में छलांग लगा ली. जब तक महिला को बाहर निकाला जाता तब तक काफी देर हो चुकी थी. पुलिस महिला की पहचान पता करने में जुटी हुई है.

woman jumped suddenly in gang nahar at masuri in ghaziabad
गंग नहर में महिला ने अचानक लगाई छलांग
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 11:10 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मसूरी इलाके की गंग नहर के पास उस समय अचानक से अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला संदिग्ध हालत में नहर में छलांग गई. मौके पर लोगों की मदद से महिला को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. महिला की मौत हो चुकी थी.

गंग नहर में महिला ने अचानक लगाई छलांग

माना जा रहा है कि महिला ने किसी घरेलू क्लेश के चलते नहर में कूदकर आत्महत्या की होगी. पुलिस महिला की पहचान में जुटी हुई है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.


पहले भी हुए हैं हादसे

मसूरी के गंग नहर पर पहले भी हादसे होते रहे हैं. अक्सर लोग यहां पर आकर छलांग भी लगाते रहे हैं. इस जगह को पहले सुसाइड प्वाइंट भी कहा जाने लगा था. गर्मी के मौसम में नहर में डूबने वालों की संख्या में इजाफा हो जाता है. हालांकि यहां पर पुलिस की नजर भी रहती है. लेकिन उसके बावजूद भी नजर बचाकर लोग नहर की तरफ चले जाते हैं.



पहचान से साफ होगा कारण

पुलिस हर कोशिश कर रही है कि महिला की पहचान हो पाए. लेकिन महिला के पास से इस तरह का कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो पाए. इसलिए महिला की फोटो आसपास के थानों में भेजी गई है. जिससे यह पता चल पाए कि आसपास के इलाकों में कोई महिला गुमशुदा तो नहीं है. जैसे ही महिला की पहचान हो पाएगी, उसके बाद ही कारण साफ हो पाएगा कि महिला यहां किन हालातों में पहुंची थी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मसूरी इलाके की गंग नहर के पास उस समय अचानक से अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला संदिग्ध हालत में नहर में छलांग गई. मौके पर लोगों की मदद से महिला को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. महिला की मौत हो चुकी थी.

गंग नहर में महिला ने अचानक लगाई छलांग

माना जा रहा है कि महिला ने किसी घरेलू क्लेश के चलते नहर में कूदकर आत्महत्या की होगी. पुलिस महिला की पहचान में जुटी हुई है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.


पहले भी हुए हैं हादसे

मसूरी के गंग नहर पर पहले भी हादसे होते रहे हैं. अक्सर लोग यहां पर आकर छलांग भी लगाते रहे हैं. इस जगह को पहले सुसाइड प्वाइंट भी कहा जाने लगा था. गर्मी के मौसम में नहर में डूबने वालों की संख्या में इजाफा हो जाता है. हालांकि यहां पर पुलिस की नजर भी रहती है. लेकिन उसके बावजूद भी नजर बचाकर लोग नहर की तरफ चले जाते हैं.



पहचान से साफ होगा कारण

पुलिस हर कोशिश कर रही है कि महिला की पहचान हो पाए. लेकिन महिला के पास से इस तरह का कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो पाए. इसलिए महिला की फोटो आसपास के थानों में भेजी गई है. जिससे यह पता चल पाए कि आसपास के इलाकों में कोई महिला गुमशुदा तो नहीं है. जैसे ही महिला की पहचान हो पाएगी, उसके बाद ही कारण साफ हो पाएगा कि महिला यहां किन हालातों में पहुंची थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.