ETV Bharat / city

गाजियाबाद: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, कुछ महीने पहले हुई थी शादी

गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. विवाहिता का शव ससुराल में फंदे पर लटका मिला. बुलंदशहर की रहने वाली क्षमा शर्मा की शादी, 17 अप्रैल 2020 को हुई थी. फिलहाल पूरे मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ghaziabad news
संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 5:49 PM IST

गाजियाबाद: निवाड़ी इलाके में विवाहिता का शव ससुराल में पंखे से लटका हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बुलंदशहर की रहने वाली क्षमा शर्मा की शादी, 17 अप्रैल 2020 को निवाड़ी इलाके में हुई थी.

संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत

क्षमा के परिवार का आरोप है कि शादी के 1 महीने बाद से ही क्षमा का पति उसे परेशान किया करता था. बात-बात पर क्षमा को ताने दिए जाते थे. इस बात की जानकारी क्षमा ने अपने परिवार को भी दी थी. परिवार को लगा था कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन शक है कि बिना वजह के तानों से परेशान होकर क्षमा ने आत्महत्या कर ली. पीड़ित परिवार अब जांच और ठोस कार्रवाई की मांग कर रहा है.


पुलिस ने केस किया दर्ज

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया है कि हर दिन वह काफी ज्यादा परेशान रहती थी. कई बार फोन पर भी अपनी आपबीती बताया करती थी, लेकिन परिवार को लगा कि जैसे हर ससुराल में थोड़ी-बहुत नोकझोंक चलती रहती है, वैसा ही कुछ हुआ होगा, लेकिन उन्हें इस बात का अंदेशा नहीं था कि अचानक क्षमा के साथ ऐसा कुछ हो जाएगा. पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.



पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगी सच्चाई
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा. क्या यह वाकई आत्महत्या का मामला है या फिर कुछ और हुआ था. यह बात भी पोस्टमार्टम से ही साफ हो पाएगी. परिवार का कहना है कि दहेज की मांग कभी नहीं की गई, लेकिन हो सकता है कि बेटी क्षमा से किसी डिमांड को रखा गया हो और वह नहीं बता पाई हो. सभी बातें जांच का विषय हैं.

गाजियाबाद: निवाड़ी इलाके में विवाहिता का शव ससुराल में पंखे से लटका हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बुलंदशहर की रहने वाली क्षमा शर्मा की शादी, 17 अप्रैल 2020 को निवाड़ी इलाके में हुई थी.

संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत

क्षमा के परिवार का आरोप है कि शादी के 1 महीने बाद से ही क्षमा का पति उसे परेशान किया करता था. बात-बात पर क्षमा को ताने दिए जाते थे. इस बात की जानकारी क्षमा ने अपने परिवार को भी दी थी. परिवार को लगा था कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन शक है कि बिना वजह के तानों से परेशान होकर क्षमा ने आत्महत्या कर ली. पीड़ित परिवार अब जांच और ठोस कार्रवाई की मांग कर रहा है.


पुलिस ने केस किया दर्ज

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया है कि हर दिन वह काफी ज्यादा परेशान रहती थी. कई बार फोन पर भी अपनी आपबीती बताया करती थी, लेकिन परिवार को लगा कि जैसे हर ससुराल में थोड़ी-बहुत नोकझोंक चलती रहती है, वैसा ही कुछ हुआ होगा, लेकिन उन्हें इस बात का अंदेशा नहीं था कि अचानक क्षमा के साथ ऐसा कुछ हो जाएगा. पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.



पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगी सच्चाई
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा. क्या यह वाकई आत्महत्या का मामला है या फिर कुछ और हुआ था. यह बात भी पोस्टमार्टम से ही साफ हो पाएगी. परिवार का कहना है कि दहेज की मांग कभी नहीं की गई, लेकिन हो सकता है कि बेटी क्षमा से किसी डिमांड को रखा गया हो और वह नहीं बता पाई हो. सभी बातें जांच का विषय हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.