ETV Bharat / city

गाजियाबाद : घर के बाथरूम में मिला महिला का शव, जिन मजदूरों को पिलाती थी पानी, उन पर हत्या का शक - गाजियाबाद में बाथरूम में मिला महिला का शव

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के डीएलएफ कॉलोनी में एक महिला का शव उसके घर के बाथरूम में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने वाली महिला की पहचान 20 साल की संतोषी के रूप में हुई है. महिला का पति दिल्ली में नौकरी करता है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

woman dead body found
woman dead body found
author img

By

Published : May 6, 2022, 10:43 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद में 20 वर्षीय शादीशुदा महिला का शव घर के बाथरूम में मिला है. तार से गला घोटकर महिला की हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वारदात बीती देर रात की है. पुलिस को सूचना मिली कि महिला का शव घर में पड़ा हुआ है. जिसके बाद खुद एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जांच करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया. घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या महिलाएं अब घर में भी सुरक्षित नहीं हैं.

मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के डीएलएफ कॉलोनी का है. पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि घर में 20 साल की महिला संतोषी का शव मौजूद है. महिला की सास ने यह सूचना पुलिस को दी. दरअसल महिला संतोषी का पति दिल्ली में नौकरी करता है. जब वह घर लौटा तो अपनी मां को घर के बाहर पाया. वह रो रही थी. इसके बाद घर में देखा तो संतोषी की लाश पड़ी हुई थी. पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. शुरू में ही पता चला है कि महिला की तार से गला घोट कर हत्या की गई है.

घर के बाथरूम में मिला महिला का शव

बताया जा रहा है कि घर के ऊपरी वाली मंजिल पर कुछ लेबर लोग रहते हैं. उनका घर में कई बार पानी मांगने के लिए आना जाना था. पुलिस को मृतक महिला की सास ने बयान दिया है कि वहां लेबर क्लास से जुड़े लोग आए थे और उन्होंने धक्का देकर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद घर के अंदर से कुंडी लगा ली. मृतक की सास का आरोप है कि उन्होंने ही महिला की हत्या की है. हालांकि हत्या का कारण पूरी तरह से साफ नहीं है, लेकिन घर में से कुछ सामान भी गायब है, जिससे बताया जा रहा है कि लूटपाट भी की गई है. लेकिन यह मामला सिर्फ लूटपाट का नजर नहीं आता है. इसके पीछे कुछ और भी मकसद है, जिस पर मौके पर पहुंचे एसएसपी ने जांच की बात कही है.

woman dead body found
घर के बाथरूम में मिला महिला का शव

वहीं पुलिस इस पूरे मामले में टीम गठित करके जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है. इस मामले ने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया है. क्योंकि जिस घर से मजदूरों को पीने का पानी मिलता था उसी घर में घुसकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस को शक है कि यह पहले से ही अपराधिक वारदातों में इंवॉल्व रहे होंगे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद में 20 वर्षीय शादीशुदा महिला का शव घर के बाथरूम में मिला है. तार से गला घोटकर महिला की हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वारदात बीती देर रात की है. पुलिस को सूचना मिली कि महिला का शव घर में पड़ा हुआ है. जिसके बाद खुद एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जांच करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया. घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या महिलाएं अब घर में भी सुरक्षित नहीं हैं.

मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के डीएलएफ कॉलोनी का है. पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि घर में 20 साल की महिला संतोषी का शव मौजूद है. महिला की सास ने यह सूचना पुलिस को दी. दरअसल महिला संतोषी का पति दिल्ली में नौकरी करता है. जब वह घर लौटा तो अपनी मां को घर के बाहर पाया. वह रो रही थी. इसके बाद घर में देखा तो संतोषी की लाश पड़ी हुई थी. पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. शुरू में ही पता चला है कि महिला की तार से गला घोट कर हत्या की गई है.

घर के बाथरूम में मिला महिला का शव

बताया जा रहा है कि घर के ऊपरी वाली मंजिल पर कुछ लेबर लोग रहते हैं. उनका घर में कई बार पानी मांगने के लिए आना जाना था. पुलिस को मृतक महिला की सास ने बयान दिया है कि वहां लेबर क्लास से जुड़े लोग आए थे और उन्होंने धक्का देकर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद घर के अंदर से कुंडी लगा ली. मृतक की सास का आरोप है कि उन्होंने ही महिला की हत्या की है. हालांकि हत्या का कारण पूरी तरह से साफ नहीं है, लेकिन घर में से कुछ सामान भी गायब है, जिससे बताया जा रहा है कि लूटपाट भी की गई है. लेकिन यह मामला सिर्फ लूटपाट का नजर नहीं आता है. इसके पीछे कुछ और भी मकसद है, जिस पर मौके पर पहुंचे एसएसपी ने जांच की बात कही है.

woman dead body found
घर के बाथरूम में मिला महिला का शव

वहीं पुलिस इस पूरे मामले में टीम गठित करके जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है. इस मामले ने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया है. क्योंकि जिस घर से मजदूरों को पीने का पानी मिलता था उसी घर में घुसकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस को शक है कि यह पहले से ही अपराधिक वारदातों में इंवॉल्व रहे होंगे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.