नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में बच्चा चोरी के आरोप में कुछ लोगों के द्वारा एक महिला की पिटाई कर दी गई. इस दौरान किसी शख्स ने वीडियो बना ली और वीडियो वायरल हो गई.
जैसे ही वीडियो वायरल हुई और पुलिस के संज्ञान में यह मामला पहुंचा तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस पूरे मामले में 3 महिलाओं को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
राहगीरों द्वारा भी महिला को पीटा गया
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि बच्चा चोरी करने के आरोप लगाने वाले लोग और उस महिला के बीच कुछ आपसी झगड़ा हुआ था. जिसके बाद उस महिला पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई की गई. इतना ही नहीं सड़क पर चलने वाले राहगीरों द्वारा भी महिला को पीटा गया.
पुलिस के संज्ञान में है मामला
बहरहाल अब पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में है. पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान कर उनकी निश्चित तौर पर गिरफ्तारी की जाएगी.