नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद और एनसीआर में देर रात से कोहरा छाया हुआ है. घना कोहरा एक बार फिर से हादसों और मौत का सबब बन गया है. गाजियाबाद के मसूरी इलाके में ऑटो ने महिला को टक्कर मार दी. हादसे का कारण घना कोहरा माना जा रहा है.
महिला हुई थी बुरी तरह घायल
हादसे में महिला बुरी तरह घायल हो गई थी. जिसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला का नाम पूनम था. देर रात मजदूरी करके पति और पत्नी वापस लौट रहे थे. उसी समय यह हादसा हो गया. पति की आंखों के सामने पत्नी ने दम तोड़ दिया.
पति जोगिंदर का रो रो कर बुरा हाल है. माना जा रहा है कि कोहरे की वजह से ऑटो चालक को रोड पर कुछ नजर नहीं आया. जिससे हादसा हो गया. मौके पर लगी भीड़ के डर से ऑटो वाला फरार हो गया. ऑटो का नंबर लोगों ने पुलिस को दे दिया है, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ऑटो वाले को पकड़ लिया जाएगा. मामला मसूरी थाने में दर्ज करा दिया गया है.