ETV Bharat / city

जानिए आखिर रमजान के महीने में ही क्यों निकालते हैं फितरा, जकात और सदका - Ramadan in Ghaziabad

मौलाना ने बताया कि रमजान के महीने में सदका इसलिए निकाला जाता है. जिससे कि गरीब भी अमीरों की तरह ही खुशी से ईद का त्योहार मना सकें, वहीं दूसरी ओर फितरा रमजान के महीने के अलावा कभी भी निकाला जा सकता है.

Why do Fitras come out in the month of Ramadan in Muradnagar Ghaziabad
ईटीवी भारत स्पेशल
author img

By

Published : May 15, 2020, 10:19 AM IST

Updated : May 15, 2020, 8:49 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबद: देशभर में रमजान का महीना चल रहा हैं. रमजान को 'कुरआन का महीना' भी कहा जाता है, क्योंकि इसी महीने में पैगंबर मोहम्मद के जरिए कुरआन उतारा गया था, रमजान में रोजा-नमाज और कुरआन की तिलावत के साथ जकात, फितरा और सदका देने का भी बहुत महत्व है. आखिर जकात, फितरा और सदका किसे कहते हैं और यह कैसे दिया जाता है इसी को लेकर ईटीवी भारत ने मौलाना से की खास बातचीत

जानिए रमजान के महीने में ही क्यों निकलते हैं? फितरा


मुरादनगर कस्बे के मशहूर मौलाना जिकरिया ने बताया कि रमजान के महीने में जकात, फितरा निकालने की शरीयत में दो वजह है. लोग यह सोचते हैं कि रमजान के महीने में ही जकात को निकाला जाए, जबकि जकात को कभी भी निकाला जा सकता है. क्योंकि जिस शख्स के पास गरीबों में तक्सीम करने लायक दौलत हो वह कभी भी अपने पैसों में से गरीबों में जकात (दौलत का थोड़ा हिस्सा) निकाल सकता है.



किसी भी महीने में निकाल सकते हैं फितरा

इसके साथ ही मौलाना जकरिया ने बताया कि सदका खासकर रमजान में ही निकालना चाहिए और इसकी दो वजह है. क्योंकि इंसान रमजान में रोजे रखता है, जिसमें उससे कुछ ना कुछ खामियां हो ही जाती हैं, इसीलिए सदका देने की वजह से रमजान में जो गलतियां उससे हुई हैं, खुदा उन्हें माफ फरमा देता है.


गरीबों के लिए हैं सदका

इसके साथ ही मौलाना ने सदका देने की दूसरी वजह बताते हुए कहा कि ईद मुसलमानों का अजीम त्यौहार है और असली खुशी वही होती है, जिसमें समाज और सभी घर्म के लोग बराबर शरीक हो, उसी को खुशी कहा जाता है. इसलिए खुदा ने रमजान के महीने में सदका निकालने के लिए फरमाया है. जिससे कि गरीब लोग भी अपनी ईद खुशी के साथ मना सकें.

नई दिल्ली/गाजियाबद: देशभर में रमजान का महीना चल रहा हैं. रमजान को 'कुरआन का महीना' भी कहा जाता है, क्योंकि इसी महीने में पैगंबर मोहम्मद के जरिए कुरआन उतारा गया था, रमजान में रोजा-नमाज और कुरआन की तिलावत के साथ जकात, फितरा और सदका देने का भी बहुत महत्व है. आखिर जकात, फितरा और सदका किसे कहते हैं और यह कैसे दिया जाता है इसी को लेकर ईटीवी भारत ने मौलाना से की खास बातचीत

जानिए रमजान के महीने में ही क्यों निकलते हैं? फितरा


मुरादनगर कस्बे के मशहूर मौलाना जिकरिया ने बताया कि रमजान के महीने में जकात, फितरा निकालने की शरीयत में दो वजह है. लोग यह सोचते हैं कि रमजान के महीने में ही जकात को निकाला जाए, जबकि जकात को कभी भी निकाला जा सकता है. क्योंकि जिस शख्स के पास गरीबों में तक्सीम करने लायक दौलत हो वह कभी भी अपने पैसों में से गरीबों में जकात (दौलत का थोड़ा हिस्सा) निकाल सकता है.



किसी भी महीने में निकाल सकते हैं फितरा

इसके साथ ही मौलाना जकरिया ने बताया कि सदका खासकर रमजान में ही निकालना चाहिए और इसकी दो वजह है. क्योंकि इंसान रमजान में रोजे रखता है, जिसमें उससे कुछ ना कुछ खामियां हो ही जाती हैं, इसीलिए सदका देने की वजह से रमजान में जो गलतियां उससे हुई हैं, खुदा उन्हें माफ फरमा देता है.


गरीबों के लिए हैं सदका

इसके साथ ही मौलाना ने सदका देने की दूसरी वजह बताते हुए कहा कि ईद मुसलमानों का अजीम त्यौहार है और असली खुशी वही होती है, जिसमें समाज और सभी घर्म के लोग बराबर शरीक हो, उसी को खुशी कहा जाता है. इसलिए खुदा ने रमजान के महीने में सदका निकालने के लिए फरमाया है. जिससे कि गरीब लोग भी अपनी ईद खुशी के साथ मना सकें.

Last Updated : May 15, 2020, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.