नई दिल्ली/गाजियाबाद: एसएसपी कलानिधि नैथानी आज कुछ देर के लिए शिक्षक की भूमिका में दिखे. एसएसपी ने मॉडर्न स्कूल पहुंचकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने स्कूल में स्मार्ट क्लासेस चलाने पर जोर दिया और बच्चों से बातचीत की.
बच्चों को टीचर की तरह समझाया
क्लासेस में बच्चों से जनरल नॉलेज के कुछ सवाल एसएसपी ने पूछे और जब जवाब नहीं मिला, तो बच्चों को टीचर की तरह समझाया. बच्चे भी एसएसपी कलानिधि नैथानी को ध्यान से सुनते हुए दिखाई दिए.स्कूल में कुछ सुधार के लिए एसएसपी ने दिशा-निर्देश दिए. क्लासेस में नया फर्नीचर लगाने, प्रयोगशालाओं को हाईटेक बनाने, प्ले ग्राउंड की मरम्मत, अल्पाहार के लिए कैंटीन व्यवस्था शुरू करने, और बिजली के लिए सौर लाइट लगवाने के अलावा छात्रों के लिए पेयजल और वाशरूम की व्यवस्था करवाने के भी आदेश दिए.