ETV Bharat / city

गाज़ियाबाद: कोविड अस्पताल में जलभराव, मरीज के परिजन परेशान - कोविड अस्पताल में जलभराव गाज़ियाबाद

गाजियाबाद के लोनी इलाके में स्थीत एक कोविड अस्पताल में जलभराव के कारण यहा आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बीते साल भी यहां इसी तरह से जलभराव हुआ था.

Waterlogging at covid Hospital of gahziabad
जलभराव
author img

By

Published : May 22, 2021, 10:30 PM IST

Updated : May 23, 2021, 4:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक कोविड अस्पताल में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. आलम यह है कि यहां लोग आवाजाही भी नहीं कर पा रहे हैं. नगर पालिका का पंप मैनेजर का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 3 दिनों से इतना जलभराव है कि उसे निकालने में अभी 3 दिन और लग जाएंगे.

कोविड अस्पताल में जलभराव

यह भी पढ़ें:- गंगा राम अस्पताल में मिले ब्लैक फंगस दुर्लभ मरीज, छोटी आंत पर असर



वैक्सीनेशन सेंटर तक भी नहीं पहुंच पा रहे लोग


बीते साल भी यहां इसी तरह से जलभराव हुआ था. मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ अस्पताल में जो लोग वेक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं. तो उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है. तो वही कोविड संबंधी स्वास्थ्य सेवाएं भी फिलहाल जलभराव की वजह से नहीं मिल रही है. क्योंकि जलभराव इतना है कि उसके बीच से अस्पताल के भीतर जाना मुमकिन नजर नहीं है.


बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा

जिस तरह से पूरा अस्पताल लगभग तालाब में तब्दील हो गया है. उससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है. क्योंकि एक तरफ कोरोना महामारी का खतरा पहले ही बना हुआ है. तो वहीं गंदे पानी से होकर अगर मरीज के तीमारदार आते है तो उन्हें दूसरी बीमारियां भी पकड़ सकती है. इस समय में अन्य बीमारियां भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि अस्पताल के आसपास नालों की सफाई नहीं होने से इस तरह की हालत है. जिससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और डॉक्टर को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक कोविड अस्पताल में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. आलम यह है कि यहां लोग आवाजाही भी नहीं कर पा रहे हैं. नगर पालिका का पंप मैनेजर का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 3 दिनों से इतना जलभराव है कि उसे निकालने में अभी 3 दिन और लग जाएंगे.

कोविड अस्पताल में जलभराव

यह भी पढ़ें:- गंगा राम अस्पताल में मिले ब्लैक फंगस दुर्लभ मरीज, छोटी आंत पर असर



वैक्सीनेशन सेंटर तक भी नहीं पहुंच पा रहे लोग


बीते साल भी यहां इसी तरह से जलभराव हुआ था. मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ अस्पताल में जो लोग वेक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं. तो उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है. तो वही कोविड संबंधी स्वास्थ्य सेवाएं भी फिलहाल जलभराव की वजह से नहीं मिल रही है. क्योंकि जलभराव इतना है कि उसके बीच से अस्पताल के भीतर जाना मुमकिन नजर नहीं है.


बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा

जिस तरह से पूरा अस्पताल लगभग तालाब में तब्दील हो गया है. उससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है. क्योंकि एक तरफ कोरोना महामारी का खतरा पहले ही बना हुआ है. तो वहीं गंदे पानी से होकर अगर मरीज के तीमारदार आते है तो उन्हें दूसरी बीमारियां भी पकड़ सकती है. इस समय में अन्य बीमारियां भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि अस्पताल के आसपास नालों की सफाई नहीं होने से इस तरह की हालत है. जिससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और डॉक्टर को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : May 23, 2021, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.