ETV Bharat / city

गाजियाबाद: इंद्रपुरी पुलिस चौकी में हुआ जलभराव, दस्तावेज हुए खराब

गाजियाबाद में बारिश ने पुलिस वालों की मुश्किलें बढ़ा दी है. ये सब नगर पालिका की लापरवाही से हो रहा है. मामला लोनी बॉर्डर इलाके की इंद्रपुरी पुलिस चौकी का है. जहां पर पानी भर गया है और पुलिस के जरूरी दस्तावेज भी खराब हो गए हैं.

waterlogged Indrapuri police outpost in ghaziabad
इंद्रपुरी पुलिस चौकी
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 4:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बारिश ने पुलिस वालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ये सब नगर पालिका की लापरवाही से हो रहा है. मामला लोनी बॉर्डर इलाके की इंद्रपुरी पुलिस चौकी का है. जहां पर पानी भर गया है और पुलिस के जरूरी दस्तावेज भी खराब हो गए हैं.

इंद्रपुरी पुलिस चौकी में हुआ जलभराव

पुलिस वाले इस पुलिस चौकी में खुद को इस जलभराव से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.


सीओ ऑफिस में भरा था पानी

बता दें कि लोनी में ही पिछली बार सीओ के दफ्तर में पानी भर गया था, जिसके बाद कई सवाल उठे थे. यहीं नहीं लोनी तिराहे की तरफ जाने वाली पुलिस चौकी में भी पानी भर गया था. उसके बावजूद सरकारी नींद नहीं टूटी और इस बार लोनी बॉर्डर इलाके की इंद्रपुरी पुलिस चौकी के दस्तावेज खराब हो गए. सवाल यह है कि इसका जिम्मेदार कौन है? क्या इसमें जिम्मेदारी तय नहीं होनी चाहिए?


विधायक और सांसद का दावा

गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह और विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि दिल्ली सहारनपुर रोड का कार्य शुरू हो चुका है. बारिश की वजह से थोड़ी-सी बाधाएं आ रही हैं, लेकिन जैसे ही यह कार्य पूरा हो जाएगा, जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिल पाएगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बारिश ने पुलिस वालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ये सब नगर पालिका की लापरवाही से हो रहा है. मामला लोनी बॉर्डर इलाके की इंद्रपुरी पुलिस चौकी का है. जहां पर पानी भर गया है और पुलिस के जरूरी दस्तावेज भी खराब हो गए हैं.

इंद्रपुरी पुलिस चौकी में हुआ जलभराव

पुलिस वाले इस पुलिस चौकी में खुद को इस जलभराव से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.


सीओ ऑफिस में भरा था पानी

बता दें कि लोनी में ही पिछली बार सीओ के दफ्तर में पानी भर गया था, जिसके बाद कई सवाल उठे थे. यहीं नहीं लोनी तिराहे की तरफ जाने वाली पुलिस चौकी में भी पानी भर गया था. उसके बावजूद सरकारी नींद नहीं टूटी और इस बार लोनी बॉर्डर इलाके की इंद्रपुरी पुलिस चौकी के दस्तावेज खराब हो गए. सवाल यह है कि इसका जिम्मेदार कौन है? क्या इसमें जिम्मेदारी तय नहीं होनी चाहिए?


विधायक और सांसद का दावा

गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह और विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि दिल्ली सहारनपुर रोड का कार्य शुरू हो चुका है. बारिश की वजह से थोड़ी-सी बाधाएं आ रही हैं, लेकिन जैसे ही यह कार्य पूरा हो जाएगा, जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.