नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर में हुई तेज बारिश ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया. सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के बाद हुए जलभराव की वजह से हुई, जिसके चलते लोगों के घरों की दीवारें तक गिरना शुरू हो गई हैं.
बता दें कि मुरादनगर की सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कॉलोनियों में भरे पानी की वजह से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. वहीं एक घर की दीवार तक गिरने का मामला सामने आया है.
मुरादनगर की ईदगाह, नूरगंज, गांधी, मलिक नगर और आदर्श कॉलोनी में पानी भर गया है. ईदगाह रोड और मेन बाजार भी तालाब में तब्दील हो चुका है.
'लापरवाह है नगरपालिका'
इस पर कांग्रेस नेता महताब खान का कहना है कि शहर की कॉलोनियों में नगर पालिका द्वारा जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि कई बार लोग जल निकासी की मांग कर चुके हैं, इसके बावजूद नगरपालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.