ETV Bharat / city

गाजियाबाद में घर की छत पर गिरी गोदाम की दीवार, एक लड़की घायल - दीवार पड़ोस के मकान पर गिरी

गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र की कृष्णापूरी में अचनाक एक गोदाम की दीवार पड़ोस के मकान पर गिर गई, जिससे छत भी गिर गई. इस हादसे में एक लड़की को गंभीर चोट लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.wall of warehouse fell on roof of the house

ghaziabad news
घर की छत पर गिरी गोदाम की दीवार
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 10:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक गोदाम की दीवार मकान पर गिर गई, जिससे मकान की छत भरभरा कर गिर गई. हादसे में एक लड़की को गंभीर चोटें लगने की बात कही गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया. लोगों का कहना है कि अचानक आई आंधी और बारिश की वजह से दीवार गिर गई, क्योंकि दीवार में काफी सीलन आ चुकी थी.

मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र की कृष्णापुरी का है. जहां पर कुछ मकान एक गोदाम की दीवार से सटे हैं. गोदाम की दीवार पर टीन शेड भी लगे थे. बताया जा रहा है कि गोदाम की दीवार काफी ऊंची थी और सीलन की वजह से खराब हो चुकी थी. लेकिन उसे रिपेयर नहीं कराया गया, जिसके चलते शाम को हुई बारिश और तेज हवा की वजह से दीवार गिर गई. दीवार पड़ोस के मकान पर गिरी, जिससे मकान की छत भी भरभरा कर गिर गई. जिसमें एक लड़की को गंभीर चोट लगी है.

घर की छत पर गिरी गोदाम की दीवार

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में बीते 2 साल में बढ़े सड़क हादसे, पांच सौ से ज्यादा लोगों की गईं जानें

गोदाम एक चीनी मिल से संबंधित है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वही लोगों का यह भी कहना है कि पहले भी इस दीवार को लेकर शिकायत की गई थी. लेकिन कुछ नहीं हुआ. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल करके संबंधित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. यह पता लगाया जा रहा है कि जो दीवार गिरी है उस हादसे का जिम्मेदार कौन है. अगर किसी की लापरवाही पाई जाएगी तो उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक गोदाम की दीवार मकान पर गिर गई, जिससे मकान की छत भरभरा कर गिर गई. हादसे में एक लड़की को गंभीर चोटें लगने की बात कही गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया. लोगों का कहना है कि अचानक आई आंधी और बारिश की वजह से दीवार गिर गई, क्योंकि दीवार में काफी सीलन आ चुकी थी.

मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र की कृष्णापुरी का है. जहां पर कुछ मकान एक गोदाम की दीवार से सटे हैं. गोदाम की दीवार पर टीन शेड भी लगे थे. बताया जा रहा है कि गोदाम की दीवार काफी ऊंची थी और सीलन की वजह से खराब हो चुकी थी. लेकिन उसे रिपेयर नहीं कराया गया, जिसके चलते शाम को हुई बारिश और तेज हवा की वजह से दीवार गिर गई. दीवार पड़ोस के मकान पर गिरी, जिससे मकान की छत भी भरभरा कर गिर गई. जिसमें एक लड़की को गंभीर चोट लगी है.

घर की छत पर गिरी गोदाम की दीवार

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में बीते 2 साल में बढ़े सड़क हादसे, पांच सौ से ज्यादा लोगों की गईं जानें

गोदाम एक चीनी मिल से संबंधित है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वही लोगों का यह भी कहना है कि पहले भी इस दीवार को लेकर शिकायत की गई थी. लेकिन कुछ नहीं हुआ. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल करके संबंधित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. यह पता लगाया जा रहा है कि जो दीवार गिरी है उस हादसे का जिम्मेदार कौन है. अगर किसी की लापरवाही पाई जाएगी तो उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.