नई दिल्ली/गाजियाबाद : यूपी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है, जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा, जिसमें दो करोड़ 27 लाख मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.
गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में स्थित प्राइमरी स्कूल में मतदान केंद्र बनाया गया है. मतदान का समय सुबह सात बजे से है, लेकिन सात बजने के बावजूद मतदान स्थल पर अधिक संख्या में मतदाता नहीं दिखाई दे रहे हैं, जिसका कारण अन्य दिनों के मुकाबले आज अधिक सर्द दिन और आसमान में धुंध छाई हुई है. बात अगर पुलिस प्रशासन की करें तो पुलिस विभाग के जवानों के साथ अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है, जोकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड पर हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप