नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 16 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की. जिसमें गाजियाबाद भी शामिल है. गाजियाबाद वासियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, उसको लेकर सांसद वीके सिंह और तमाम जनप्रतिनिधि पूरी नजर बनाए हुए हैं.
वीके सिंह ने वीडियो जारी कर घर के अंदर रहने को कहा
गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह और क्रेंद्रीय राज्यमंत्री ने वीडियो जारी कर कहा है कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार जनता को सुरक्षित रखने के लिए पूरी एहतियात के साथ तमाम संभव कदम उठा रही है. जिससे कि आम जनता को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखा जा सके. उन्होंने कहा कि इस समय जरूरी है कि लोग घर के अंदर रहें. दूध, सब्जी, अनाज जैसी चीजें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है. इसको लेकर किसी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं और सरकार के निर्देशों का पालन करें. मुझे यकीन है कि हम सब लोग सुरक्षित रहेंगे.
गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से विधायक नंदकिशोर गुर्जर के प्रतिनिधि और भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने लोगों से अपील की है कि घरों के अंदर रहें. जिससे कि कोरोना वायरस से जंग में हम जल्द जीत हासिल कर सकते हैं. ललित शर्मा ने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर लोगों से कहा कि यदि किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या आती है, तो उनसे संपर्क कर सकता है.