नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ जहां कोरोना को लेकर दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर अस्पतालों से नेगेटिव खबरें सुनने को मिल रही थी तो वहीं गाजियाबाद के एक अस्पताल से काफी सकारात्मक खबर आई है. अस्पताल में एडमिट कोविड मरीज का मनोबल बढ़ाने के लिए मरीज के बिस्तर पर ही केक काटने की व्यवस्था की गई. अब मरीज के केक काटने का वीडियो वायरल हो रहा है.
बेड पर ही मरीज को केक उपलब्ध कराया गया और मरीज ने केक काटा. जिसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने हैप्पी बर्थडे भी विश किया. जाहिर है इस तरह के सकारात्मक प्रयास मरीज की सेहत में सुधार ला सकते हैं. बीमार होने के बावजूद मरीज के चेहरे पर खुशी देखते ही झलक रही थी. यह सब कैमरे में भी रिकॉर्ड किया गया जो वीडियो अब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: इतनी लाशें कि 'मुक्तिधाम' में भी छाया लकड़ियों का संकट
आत्मविश्वास से ठीक हो सकता है हर रोग
ज्यादातर अस्पतालों के बड़े डॉक्टर इसी बात को कह रहे हैं कि मरीजों में कॉन्फिडेंस बढ़ाने की जरूरत है. जिससे काफी हद तक उनका हर रोग ठीक हो सकता है. कई बार मरीजों का डर ही उनकी हालत बिगड़ने का कारण बन जाता है, लेकिन मनोबल और कॉन्फिडेंस बढ़ने से कोरोना तो क्या,किसी भी बीमारी के इलाज में मरीज को मदद मिल सकती है. अस्पताल में होने वाला इस तरह का सकारात्मक प्रयास एक प्रेरणा भी है.