नई दिल्ली/गाजियाबाद : चेन स्नैचरों का आतंक पॉश इलाकों में बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला इंदिरापुरम से सामने आया है. रोड से जा रही महिला से बदमाशों ने चेन छीन कर (Chain Snatching) उसके साथ जा रहे युवक को रोड पर घसीटने की कोशिश की. घटना का लाइव वीडियो (viral Video) सामने आया है.
जीसी ग्रैंड सोसायटी के बाहर हुई घटना
वारदात 22 तारीख की सुबह उस समय की बताई जा रही है, जब महिला मॉर्निंग वॉक से लौट रही थी. वैभव खंड इलाके में जीसी ग्रैंड सोसायटी (GC Grand Society) के पास पूरी वारदात हुई. सोसायटी के ही सीसीटीवी में यह वारदात कैद (Incident caught on CCTV) हुई है.
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा: बेखौफ बदमाशों ने आभूषण व्यापारी से लूटी सोने की चेन
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला रोड पर आ रही होती है और पीछे से बदमाश आते हैं. दोनों बाइक सवार उस महिला से चेन छीन लेते हैं. इस बीच एक युवक विरोध करने की कोशिश करता है, तो उसे पकड़कर रोड पर गिरा दिया जाता है. उसे रोड पर घसीटने की कोशिश की जाती है. पलक झपकते ही युवक रोड पर गिर जाता है. यह खौफनाक वीडियो लगातार वायरल (video viral) भी हो रहा है. हालांकि मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है.
कवि नगर में कार सवार महिला से हुई थी स्नैचिंग
आपको बता दें, सोमवार को भी गाजियाबाद के कविनगर इलाके से एक वीडियो (Video) सामने आया था, जिसमें बाइक सवार बदमाशों ने एक गाड़ी में बैठी हुई महिला से चेन छीन (Chain Snatched) ली थी और फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ेंः नोएडा: बंदूक की नोक पर लूटी चेन, मामला सीसीटीवी में कैद
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: इंदिरापुरम में चेन स्नेचिंग की वारदात सीसीटीवी में कैद