नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके से मारपीट का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला और एक युवती की लाठी-डंडों से पिटाई की जा रही है. वीडियो 31 मार्च का है. आरोप है कि मामला प्लॉट के विवाद का है और पिटाई करने वाला इस महिला और युवती का रिश्तेदार है.
दरअसल, दो भाइयों के बीच मोदीनगर में प्लॉट को लेकर विवाद चला रहा था, जिसमें आरोप है कि दूसरा भाई अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर आ गया और भाई के परिवार से मारपीट शुरू कर दी. बीच में जो भी आया उसे पीटा गया. वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. सभी आरोपी फरार हैं.
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया ने लगवाया कोरोना टीका, बोले-महामारी का समाधान लॉकडाउन नहीं
पुलिस का दावा है कि मामले में हत्या के प्रयास का मामला भी जोड़ दिया गया है. परिवार की एक महिला को जिस बेरहमी से वीडियो में पीटते हुए देखा जा सकता है. वह वाकई दिल दहला रहा है.
ये भी पढ़ें- विधायक अमानतुल्ला ने की यति नरसिंहानंद के खिलाफ शिकायत, मामला दर्जा
महिला की हालत गंभीर
वीडियो में जिस महिला और युवती को पीटते हुए देखा जा सकता है, उसमें से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है. महिला का बयान भी पुलिस ने दर्ज किया है. सिर्फ एक सीसीटीवी नहीं, आसपास के सीसीटीवी भी पुलिस खंगाल रही है. जिससे आरोपियों की लोकेशन मिल पाए.