नई दिल्ली/गाजियाबाद: पिस्टल दिखाकर युवक को जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाश का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद वायरल वीडियो चर्चा में है. इसकी सूचना मिलते ही गाजियाबाद की पुलिस जांच में जुट गई. बीच सड़क पर पिस्टल दिखाकर युवक को धमकी देने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव भी लड़ चुका है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस खबर का बड़ा असर हुआ और आरोपी पकड़ा गया.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक के हाथ में एक पिस्टल है और वह सड़क पर खड़े हुए युवक को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसी बीच तीसरा युवक बीच बचाव के लिए आता है. जिसके बाद उनके बीच हाथापाई हो जाती है. इस दौरान गोली चलने के भी पूरे आसार थे.
यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद : युवक ने गोली मारने के लिए तानी पिस्टल, वीडियो वायरल
हाथ में पिस्टल लेकर धमकी देने वाले युवक का नाम आर्यन यादव है. वह मुरादनगर के सुराणा गांव का रहने वाला है. जिम में बॉडी बिल्डिंग के समय उसका कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद उसने रोड पर उन्हीं में से एक युवक को रोक लिया और उसको हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा.
यह भी पढ़ें:- गाजियाबाद : खाना खाने से टोकने पर मिलिट्री के सिपाही ने कर दी युवक की हत्या, गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी से पिस्टल और तमंचा दोनों बरामद कर लिया है. वायरल वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि आरोपी के पास एक तमंचा भी है. जिसे वह बाद में किसी व्यक्ति से लेता है और मौके से चला जाता है. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद वायरल हुआ वीडियो दहशत का कारण बन रहा था.