नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते मौत के आंकड़ों के कारण बीती रात हिंडन शमशान घाट पर बोर्ड लगा दिया गया. बोर्ड पर लिखा था कि श्मशान घाट पर शवों के दाह संस्कार की जगह भर चुकी है. कृपया अन्य श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करें. आपको बता दें कि बीते दिनों से लगातार हिंडन शमशान घाट पर पहले की तुलना में अधिक शव पहुंच रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराने के चलते, शवों के साथ उनके परिजनों को घंटों इंतजार भी करना पड़ रहा है.
वहीं दूसरी तस्वीर भी हिंडन शमशान घाट से ही सामने आई है. वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि हिंडन श्मशान घाट के पास एक शव सड़क पर रखा है. पास में एक कुत्ता शव को नोंच रहा है. दरअसल शवों की संख्या ज्यादा होने के कारण हिंडन श्मशान घाट परिसर में ही फुटपाथ पर भी शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. ऐसे में लोग जहां-तहां शव रखने को मजबूर होते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
सोशल मीडिया पर कुत्ते वाली फोटो लगातार वायरल हो रही है. लोग इस पर लिख रहे हैं कि लाशों के साथ इस तरह का बर्ताव पहले नहीं देखा गया. श्मशान घाट के आसपास से कुत्तों को हटाने की जहमत तक सरकारी डिपार्टमेंट ने नहीं की. जाहिर है, इस पर ध्यान देने की जरूरत है, और व्यवस्था के सुधार के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए.
ये भी पढ़ें: जजों को मिलेगी अशोका होटल में क्वारंटाइन की सुविधा, 100 कमरों को कोविड केयर सेंटर बनाने का फैसला
लोगों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार
हिंडन श्मशान घाट पर लगाए गए बोर्ड में यह लिखा था कि शव को कहीं और ले जाएं. आसपास के इलाकों के श्मशान घाट की जानकारी भी दी गई थी. लेकिन सुबह इस बोर्ड को हटा दिया गया. मतलब जब भी क्षमता से अधिक शव श्मशान घाट पर आ रहे हैं, तो यह बोर्ड लगा दिया जा रहा है. शव के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को करीब 24 घंटे तक का इंतजार भी श्मशान घाट पर करते हुए देखा गया, जो काफी दुखद है.