नई दिल्ली/ गाजियाबाद: थोड़ी सी बारिश के बाद गाजियाबाद में एक तरफ जहां सड़कों का बुरा हाल हो गया. वहीं एक नाले की दीवार भरभरा कर गिरने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जो कि जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद नाले को बनाने के लिए इस्तेमाल हुए मटेरियल की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है.
दरअसल, बुधवार को गाजियाबाद में दिनभर बारिश हुई. बारिश की वजह से सीलन बढ़ गई. हरसांव गांव के सामने के नाले की बाउंड्री वॉल के बेस में भी सीलन आ गई. थोड़ी देर की बारिश के बाद ही नाले की बाउंड्री वॉल का बेस खिसक गया और दीवार भरभरा कर गिर गई. इस दौरान गनीमत ये रही किसी को चोट नहीं लगी.
पढ़ें: NH-19 पर सीवेज ओवरफ्लो रोकने में नाकाम रही हरियाणा सरकार, NGT ने लगाई फटकार
पढ़ें: पुलिस चौकी में भरा पानी, बाल्टी से निकालते रहे पुलिसवाले
बता दें कि आमतौर पर इस नाले के आस-पास जो दुकानें हैं, वहां पर काफी व्यस्त माहौल रहता है. अगर इस दौरान कोई व्यक्ति वहां खड़ा होता तो वो नाले के भीतर गिर सकता था और उसकी जान तक जा सकती थी. ऐसे में सवाल ये है कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन है और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या नहीं.