नई दिल्ली/गाजियाबाद : नवयुग मार्केट इलाके का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक युवक की रोड पर पिटाई कर रहा है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी युवक को थप्पड़ और लात मारता है और युवक सड़क पर गिर जाता है. इसके बाद युवक फिर से खड़ा होता है, लेकिन पुलिसकर्मी उसे पीटता हुआ पुलिस की गाड़ी की तरफ ले जाता है. बताया जा रहा है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने पर युवक का चालान काटा गया था. इस पर युवक ने एतराज जताया था, लेकिन पुलिसकर्मी को इतना गुस्सा आया कि उसने युवक की पिटाई शुरू कर दी.
वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश
वीडियो लगातार वायरल होने के बाद मामला अधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है. बताया जा रहा है कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. सीओ ट्रैफिक मामले की जांच करेंगे. हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले पर अभी खुलकर कुछ नहीं कह रहे हैं.
2 दिन पहले भी पुलिस पर लगा था आरोप
इस वीडियो के वायरल होने से ठीक 2 दिन पहले मसूरी पुलिस पर भी गाड़ी खड़ी करने के विवाद में युवक को पीटने का आरोप लगा था. उस युवक ने भी चालान कटवाने से मना किया था. इसके बाद पुलिसकर्मी गुस्से में आग बबूला हो गए थे और युवक और पुलिस वालों के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल हो गया था. मामला गरमाने के बाद युवक को थाने ले जाने के बाद छोड़ा गया था.