ETV Bharat / city

मुरादनगरः युवक के पीटे जाने का वीडियो वायरल, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत - मुरादनगर में युवक के पीटे जाने का वीडियो वायरल

मुरादनगर में एक युवक के पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें युवक को डंडे से पीटा जा रहा है. इसके बाद युवक की मौत हो जाती है.

Muradnagar police station
मुरादनगर थाना
author img

By

Published : May 17, 2021, 10:18 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः मुरादनगर से दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. इसमें युवक की जमकर पिटाई की जा रही है. युवक को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. इसका लाइव वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

मुरादनगर में युवक के पिटाई का वीडियो वायरल

वीडियो में कई लड़के मौके पर नजर आ रहे हैं. एक ऐसे युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया, जिसने जिंदा रहते हुए कई लोगों की जिंदगी बचाई थी.


बेहोश था सोनू, पीटता रहा युवक

मुरादनगर इलाके में सोनू नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का लाइव वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि रोड पर सोनू और एक अन्य युवक बेहोश पड़े हुए हैं, लेकिन थोड़ी ही देर में दूसरा युवक उठता है. युवक के हाथ में एक मोटा डंडा है. इसी डंडे से दूसरा लड़का, बेहोश पड़े सोनू की बुरी तरह से पिटाई करता है.

अस्पताल ले जाने पर सोनू को मृत घोषित कर दिया गया. मौके पर कुछ अन्य लड़के भी मौजूद हैं, जिनमें से कुछ के हाथ में डंडा है. बताया जा रहा है कि ये सभी लड़के सोनू के दोस्त हैं, लेकिन इनमें किसी बात पर कहासुनी हो गई और नौबत मारपीट तक आ गई.

सभी के नशे में होने की बात भी कही जा रही है. पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. हत्या का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें-गाजियाबादः 'स्पेशल 15' टीम की मेहनत ला रही रंग, कोरोना मरीजों को कर रहे चिह्नित

कई लोगों की बचाई थी जान

बताया जा रहा है कि सोनू एक गोताखोर था. कई बार उसने कई लोगों को डूबने से बचाया था. गंग नहर के आसपास उसे सोनू गोताखोर के नाम से जाना जाता था. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है की सोनू को जिस बेरहमी से पीटा गया. इतनी बेरहमी से किसी जानवर को भी नहीं पीटा जा सकता है.

पिटाई के बाद आरोपी, जब मौके से जाता हुआ दिखाई देता है, तो उसके चेहरे पर जरा भी पश्चाताप नहीं होता है. वहीं, उसके साथी भी मौके से काफी तेवर के साथ निकलते हैं. वीडियो दूर से बनाया गया है, लेकिन मदद के लिए कोई सामने नहीं आया. वीडियो से साफ तौर पर पता चलता है कि एनसीआर में कैसे इंसानियत को शर्मसार होते हुए रोड पर देखा गया.

नई दिल्ली/गाजियाबादः मुरादनगर से दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. इसमें युवक की जमकर पिटाई की जा रही है. युवक को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. इसका लाइव वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

मुरादनगर में युवक के पिटाई का वीडियो वायरल

वीडियो में कई लड़के मौके पर नजर आ रहे हैं. एक ऐसे युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया, जिसने जिंदा रहते हुए कई लोगों की जिंदगी बचाई थी.


बेहोश था सोनू, पीटता रहा युवक

मुरादनगर इलाके में सोनू नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का लाइव वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि रोड पर सोनू और एक अन्य युवक बेहोश पड़े हुए हैं, लेकिन थोड़ी ही देर में दूसरा युवक उठता है. युवक के हाथ में एक मोटा डंडा है. इसी डंडे से दूसरा लड़का, बेहोश पड़े सोनू की बुरी तरह से पिटाई करता है.

अस्पताल ले जाने पर सोनू को मृत घोषित कर दिया गया. मौके पर कुछ अन्य लड़के भी मौजूद हैं, जिनमें से कुछ के हाथ में डंडा है. बताया जा रहा है कि ये सभी लड़के सोनू के दोस्त हैं, लेकिन इनमें किसी बात पर कहासुनी हो गई और नौबत मारपीट तक आ गई.

सभी के नशे में होने की बात भी कही जा रही है. पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. हत्या का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें-गाजियाबादः 'स्पेशल 15' टीम की मेहनत ला रही रंग, कोरोना मरीजों को कर रहे चिह्नित

कई लोगों की बचाई थी जान

बताया जा रहा है कि सोनू एक गोताखोर था. कई बार उसने कई लोगों को डूबने से बचाया था. गंग नहर के आसपास उसे सोनू गोताखोर के नाम से जाना जाता था. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है की सोनू को जिस बेरहमी से पीटा गया. इतनी बेरहमी से किसी जानवर को भी नहीं पीटा जा सकता है.

पिटाई के बाद आरोपी, जब मौके से जाता हुआ दिखाई देता है, तो उसके चेहरे पर जरा भी पश्चाताप नहीं होता है. वहीं, उसके साथी भी मौके से काफी तेवर के साथ निकलते हैं. वीडियो दूर से बनाया गया है, लेकिन मदद के लिए कोई सामने नहीं आया. वीडियो से साफ तौर पर पता चलता है कि एनसीआर में कैसे इंसानियत को शर्मसार होते हुए रोड पर देखा गया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.