नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: जिले के खोड़ा इलाके में एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में पुलिस ने कुछ महिलाओं पर लाठी चलाई है. महिलाएं हिजाब पहने दिखाई दे रही हैं. वीडियो के एक हिस्से में ये महिलाएं पुलिस से धक्कामुक्की कर रही हैं. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो खोड़ा इलाके में तीन दिन पहले का बताया जा रहा है. ये सब तब हुआ जब कुछ महिलाएं हिजाब को लेकर इंसाफ की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रही थी.
मामले में पुलिस ने करीब दो दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज करके दो आरोपियों से पूछताछ भी की है. सूत्रों की माने तो एक राजनीतिक दल के इशारे पर हिजाब को लेकर खोड़ा में प्रदर्शन किया गया था. बाकी लोगों के साथ मामले का कनेक्शन पुलिस खंगाल रही है. हालांकि, पुलिस अभी वायरल वीडियो के बारे में जानकारी जुटाने की बात कह रही है. जांच के बाद ही वीडियो की सच्चाई सामने आ पाएगी.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में हिजाब को लेकर सड़क पर उतरी मुस्लिम महिलाएं, पुलिस से हुई नोकझोंक
गाजियाबाद में हिजाब को लेकर जस्टिस की मांग के लिए प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस का बयान आ गया है. सीओ अभय कुमार मिश्रा का कहना है कि जो महिलाएं प्रदर्शन कर रही थी, उनको समझाने बुझाने का प्रयास किया गया था, लेकिन उन्होंने पुलिस से धक्का-मुक्की की थी, जिसके चलते उन्हें नियंत्रित किया गया था. मामले में एक मुकदमा भी दर्ज किया गया है, जिस पर पूरी जांच पड़ताल चल रही है।