नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रेमियों के लिए वैलेंटाइन डे बेहद खास रहता है. लोग इसे अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हैं तो कई इस दिन अपने प्यार का इजहार करते हैं. इसी बीच वैलेंटाइन डे पर खरीददारी करने पहुंची प्रियंका ने वैलेंटाइन की बेहत खूबसूरत परिभाषा दी.
हर प्यार के रिश्ते में वैलेंटाइन डे का महत्व
उन्होंने कहा कि इस मौके पर सेलिब्रेशन को सिर्फ गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेड के प्यार से जोड़ कर देखना ठीक नहीं. वैलेंटाइन डे का महत्व हर उस जगह है जहां प्यार है. राजेंद्र नगर इलाके की रहने वाली प्रियंका का कहना है कि इस खास दिन पर वो अपनी बेटी को फूल गिफ्ट करती हैं. हर उस रिश्ते में वैलेंटाइन डे का महत्व है, जहां प्यार है.
पति के लिए खरीददारी करने पहुंची ज्योति
ज्योति ने बताया कि वो पिछले 5 साल से वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करती हैं और अपने हस्बैंड के लिए फूल खरीदने के लिए आई हैं. उनका कहना है कि यह दिन उनके लिए बेहद खास है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बीते सालों में देखा गया है कि वैलेंटाइन डे का विरोध भी होता है और इस विरोध के दौरान युवक युवतियों के साथ मारपीट भी की गई है. ऐसी घटनाएं ना हो, इसके चलते सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई हैं. लोगों का भी कहना है कि विरोध के नाम पर इस तरह की मारपीट ठीक नहीं होती है.