ETV Bharat / city

15 से 18 वर्ष के वैक्सीनेशन के प्रथम चरण को लेकर दिखाई दे रहा है उत्साह

गाजियाबाद जिले के मुरादनगर इलाके में 15 से 18 साल के बच्चों में टीकाकरण को लेकर उत्साह है. देश में ओमीक्रोन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिस वजह से केंद्र सरकार ने 15 से 18 साल के बच्चों में भी कोरोना के टीके को मंजूरी दे दी है.

Breaking News
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 5:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : 15 से 18 वर्ष के बच्चे गाजियाबाद के मुरादनगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी संख्या में कोरोना का टीका लगवाने पहुंच रहे हैं. इस दौरान छात्रों का कहना है कि यह सरकार का अच्छा कदम है और वह काफी उत्साहित भी हैं. देश में ओमिक्रोन (omicron cases in gaziabad) के बढ़ते खतरों को देखते हुए केंद्र सरकार ने आज से 15 से 18 वर्ष के आयु के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन) लगाने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले ने जहां एक ओर बच्चों के माता-पिता की चिंताओें को दूर किया है. तो वहीं दूसरी ओर 15 से 18 वर्ष के वैक्सीनेशन के पहले चरण में शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के बच्चों में उत्साह दिखाई दे रहा है. बच्चे खुद को कोरोना संक्रमण (corona infection among children) से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे हुए हैं. इसी कड़ी में मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी वैक्सीनेशन को लेकर काफी भीड़ दिखाई दे रही है.

मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (muradnagar community health center) पर कोरोना का टीका लगवाने आए छात्र तुषार शर्मा का कहना है कि यह सरकार का बहुत अच्छा फैसला है कि उन्होंने 15 से 18 वर्ष तक के आयु के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगाने का फैसला लिया है. ऐसे में वह भी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने आए हैं. जिसके बाद वह खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे. छात्रा श्वेता शर्मा का कहना है कि वैक्सीन लगवाने को लेकर वह काफी उत्साहित है. और अब वह खुद को सुरक्षित भी महसूस करेंगी. छात्रा हिमांशी शर्मा ने कहा कि सरकार का यह बहुत अच्छा कदम है. छात्र प्रियांशु शर्मा का कहना है कि सरकार जनता के हित में अच्छा कार्य कर रही है. इसके साथ ही वह खुद भी कोरोना नियमों का पालन करते हैं.

बच्चे खुद को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे हुए हैं


मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि उन्होंने तीन से चार दिन पहले से अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी. उन्होंने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं की सूची बनाने का भी काम कर लिया है. वहीं दूसरी ओर आज उन्होंने इसका सत्र भी शुरू कर दिया है. उन्होंने आज 7 स्कूलों में अपनी टीमें भेजी हुई हैं. इससे पहले उन्होंने बच्चों के माता-पिता को भी इस बारे में सूचित किया हुआ है. मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी दो टीमों का टीकाकरण किया जा रहा है. हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी संख्या में भीड़ पहुंची हुई है. जिसको नियंत्रित किया जा रहा है और बच्चों को वैक्सीन के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

यह भी पढे़ं: दिल्ली में सरकारी सीसीटीवी : मुख्यमंत्री के दावों से 50 फीसदी भी नहीं लगे हैं कैमरे



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : 15 से 18 वर्ष के बच्चे गाजियाबाद के मुरादनगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी संख्या में कोरोना का टीका लगवाने पहुंच रहे हैं. इस दौरान छात्रों का कहना है कि यह सरकार का अच्छा कदम है और वह काफी उत्साहित भी हैं. देश में ओमिक्रोन (omicron cases in gaziabad) के बढ़ते खतरों को देखते हुए केंद्र सरकार ने आज से 15 से 18 वर्ष के आयु के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन) लगाने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले ने जहां एक ओर बच्चों के माता-पिता की चिंताओें को दूर किया है. तो वहीं दूसरी ओर 15 से 18 वर्ष के वैक्सीनेशन के पहले चरण में शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के बच्चों में उत्साह दिखाई दे रहा है. बच्चे खुद को कोरोना संक्रमण (corona infection among children) से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे हुए हैं. इसी कड़ी में मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी वैक्सीनेशन को लेकर काफी भीड़ दिखाई दे रही है.

मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (muradnagar community health center) पर कोरोना का टीका लगवाने आए छात्र तुषार शर्मा का कहना है कि यह सरकार का बहुत अच्छा फैसला है कि उन्होंने 15 से 18 वर्ष तक के आयु के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगाने का फैसला लिया है. ऐसे में वह भी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने आए हैं. जिसके बाद वह खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे. छात्रा श्वेता शर्मा का कहना है कि वैक्सीन लगवाने को लेकर वह काफी उत्साहित है. और अब वह खुद को सुरक्षित भी महसूस करेंगी. छात्रा हिमांशी शर्मा ने कहा कि सरकार का यह बहुत अच्छा कदम है. छात्र प्रियांशु शर्मा का कहना है कि सरकार जनता के हित में अच्छा कार्य कर रही है. इसके साथ ही वह खुद भी कोरोना नियमों का पालन करते हैं.

बच्चे खुद को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे हुए हैं


मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि उन्होंने तीन से चार दिन पहले से अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी. उन्होंने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं की सूची बनाने का भी काम कर लिया है. वहीं दूसरी ओर आज उन्होंने इसका सत्र भी शुरू कर दिया है. उन्होंने आज 7 स्कूलों में अपनी टीमें भेजी हुई हैं. इससे पहले उन्होंने बच्चों के माता-पिता को भी इस बारे में सूचित किया हुआ है. मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी दो टीमों का टीकाकरण किया जा रहा है. हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी संख्या में भीड़ पहुंची हुई है. जिसको नियंत्रित किया जा रहा है और बच्चों को वैक्सीन के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

यह भी पढे़ं: दिल्ली में सरकारी सीसीटीवी : मुख्यमंत्री के दावों से 50 फीसदी भी नहीं लगे हैं कैमरे



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.