ETV Bharat / city

गाजियाबाद में डेवलप किया गया यूपी का पहला दिव्यांग पार्क, मौजूद हैं सारी सुविधाएं - जीडीए ने दिव्यांगों के लिए बनाया पार्क

गाजियाबाद के इंदिरापुरम अंतर्गत नीति खंड 1 में दिव्यांगों के लिए एक पार्क बनाया है. जिसमें दिव्यांगों के लिए लाइब्रेरी, जिम और खेलकूद सहित तमाम व्यवस्थाएं हैं. यह उत्तर प्रदेश का पहला दिव्यांग पार्क है, जिसे जीडीए ने बनाया है.

Uttar Pradesh first Divyang Park in Ghaziabad
गाज़ियाबाद में उत्तर प्रदेश का पहला दिव्यांग पार्क
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 3:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम के नीति खंड 1 में दिव्यांगों के लिए एक पार्क बनाया गया है. उत्तर प्रदेश का ये पहला ऐसा पार्क है, जो मुख्य रूप से दिव्यांग लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वहीं देश में ये अपनी तरह का दूसरा पार्क है. पार्क में मुख्य रूप से दिव्यांगों के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनमें ब्रेल लिपि से लेकर दिव्यांगों की लाइब्रेरी तक का इंतजाम किया गया है. इसके अलावा उनके खेलने और अन्य एक्टिविटी का भी खास ख्याल रखा गया है. पार्क में प्लेइंग एरिया और जिम की व्यवस्था भी की गई है.

गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश का पहला दिव्यांग पार्क

सब जगह हों ऐसे पार्क

जीडीए ने इस पार्क का निर्माण करवाया है. आसपास के इलाके के लोगों का कहना है कि इस तरह के पार्क सभी जगह तैयार होने चाहिए. खूबसूरत पेड़-पौधों के बीच इस पार्क की खूबसूरती देखते ही बन रही है. दिव्यांगों के लिए हुई इस पहल की हर जगह तारीफ हो रही है. दिव्यांग व्यक्तियों से लेकर के आम लोग तक इस पार्क के निर्माण और उसकी खूबसूरती से इतने प्रभावित हैं कि सभी लोग जीडीए का धन्यवाद कर रहे हैं. वहीं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इसकी देखरेख के लिए वाले स्टाफ नियुक्त किया है. पार्क में 24 घंटे गार्ड और पार्क के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति मौजूद रहेंगे.


किए जाएंगे अन्य आधुनिक इंतजाम

फिलहाल पार्क को डेवलप करने में करीब 65 लाख का खर्च आना बताया गया है. पार्क में अभी अन्य आधुनिक इंतजाम भी वक्त के साथ किए जाएंगे. वहीं इस पार्क से प्रेरणा लेते हुए अन्य पार्क बनाने पर भी जल्द विचार किया जाएगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम के नीति खंड 1 में दिव्यांगों के लिए एक पार्क बनाया गया है. उत्तर प्रदेश का ये पहला ऐसा पार्क है, जो मुख्य रूप से दिव्यांग लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वहीं देश में ये अपनी तरह का दूसरा पार्क है. पार्क में मुख्य रूप से दिव्यांगों के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनमें ब्रेल लिपि से लेकर दिव्यांगों की लाइब्रेरी तक का इंतजाम किया गया है. इसके अलावा उनके खेलने और अन्य एक्टिविटी का भी खास ख्याल रखा गया है. पार्क में प्लेइंग एरिया और जिम की व्यवस्था भी की गई है.

गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश का पहला दिव्यांग पार्क

सब जगह हों ऐसे पार्क

जीडीए ने इस पार्क का निर्माण करवाया है. आसपास के इलाके के लोगों का कहना है कि इस तरह के पार्क सभी जगह तैयार होने चाहिए. खूबसूरत पेड़-पौधों के बीच इस पार्क की खूबसूरती देखते ही बन रही है. दिव्यांगों के लिए हुई इस पहल की हर जगह तारीफ हो रही है. दिव्यांग व्यक्तियों से लेकर के आम लोग तक इस पार्क के निर्माण और उसकी खूबसूरती से इतने प्रभावित हैं कि सभी लोग जीडीए का धन्यवाद कर रहे हैं. वहीं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इसकी देखरेख के लिए वाले स्टाफ नियुक्त किया है. पार्क में 24 घंटे गार्ड और पार्क के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति मौजूद रहेंगे.


किए जाएंगे अन्य आधुनिक इंतजाम

फिलहाल पार्क को डेवलप करने में करीब 65 लाख का खर्च आना बताया गया है. पार्क में अभी अन्य आधुनिक इंतजाम भी वक्त के साथ किए जाएंगे. वहीं इस पार्क से प्रेरणा लेते हुए अन्य पार्क बनाने पर भी जल्द विचार किया जाएगा.

Last Updated : Nov 22, 2020, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.