ETV Bharat / city

गाजियाबाद में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए करेंगे काम: राज्यमंत्री

author img

By

Published : Apr 2, 2022, 10:10 PM IST

गाजियाबाद की पांच विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की. इस बार प्रदेश में किसी भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया. उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद के रहने वाले नरेंद्र कश्यप को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया है. राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनने के बाद नरेंद्र कश्यप ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया.

राज्यमंत्री
राज्यमंत्री

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग कल्याण के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से स्कॉलरशिप नहीं मिलने की शिकायतें आती रहती हैं. गरीब बच्चियों को शादियों का अनुदान भी नहीं मिल पाता. हमारी हरसंभव कोशिश रहेगी कि ऐसा रोड मैप तैयार किया जाए कि ओबीसी के छात्र छात्राओं को समय से शतप्रतिशत स्कॉलरशिप प्राप्त हो. साथ ही गरीबों बच्चियों की शादी के लिए मिलने वाला अनुदान समय पर मिल जाये.

उन्होंने कहा कि पहली बार नीट, केंद्रीय विद्यालयों में पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षण लागू किया है. उनका प्रयास होगा कि एमबीबीएस, एमडी व केंद्रीय विद्यालयों में पिछले वर्ग के बच्चों को आरक्षण का शत प्रतिशत लाभ मिले क्योंकि शिक्षा से ही इस वर्ग का भला हो सकता है. उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग को बेहतर शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था और बेहतर खेल व्यवस्था मिले इसके लिए कार्य किया जाएगा.

नरेंद्र कश्यप ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया

गाजियाबाद को लेकर नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के दौरान गाजियाबाद में बहुत विकास कार्य हुआ है. बसों, ट्रेनों की कनेक्टिविटी बढ़ी है. सफाई व्यवस्था में भी सुधार हुआ है लेकिन में गाजियाबाद में स्कूल कॉलेज की अभी भी बहुत कमी है. जिस कारण शिक्षा गाजियाबाद जैसे शहर में बहुत महंगी हो गई है. उनका प्रयास होगा कि गाजियाबाद में शिक्षा शिक्षण संस्थान ज्यादा से ज्यादा खुले साथ ही खेल के मैदान (स्टेडियम) जो अधूरे पड़े हैं उनको पूरा कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः Ghaziabad में प्रदूषण का कहर बरकरार, खराब श्रेणी में प्रदूषण स्तर

कश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य भी एक बड़ा मुद्दा है और स्वास्थ्य के लिए ज्यादा सस्ते अस्पताल खुले इसका भी भरपूर कोशिश करेंगे. गाजियाबाद के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रदूषण के लिए क्षेत्र निश्चित तौर पर अन्य विभागों से समन्वय बनाकर काम करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


नई दिल्ली/गाजियाबाद: नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग कल्याण के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से स्कॉलरशिप नहीं मिलने की शिकायतें आती रहती हैं. गरीब बच्चियों को शादियों का अनुदान भी नहीं मिल पाता. हमारी हरसंभव कोशिश रहेगी कि ऐसा रोड मैप तैयार किया जाए कि ओबीसी के छात्र छात्राओं को समय से शतप्रतिशत स्कॉलरशिप प्राप्त हो. साथ ही गरीबों बच्चियों की शादी के लिए मिलने वाला अनुदान समय पर मिल जाये.

उन्होंने कहा कि पहली बार नीट, केंद्रीय विद्यालयों में पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षण लागू किया है. उनका प्रयास होगा कि एमबीबीएस, एमडी व केंद्रीय विद्यालयों में पिछले वर्ग के बच्चों को आरक्षण का शत प्रतिशत लाभ मिले क्योंकि शिक्षा से ही इस वर्ग का भला हो सकता है. उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग को बेहतर शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था और बेहतर खेल व्यवस्था मिले इसके लिए कार्य किया जाएगा.

नरेंद्र कश्यप ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया

गाजियाबाद को लेकर नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के दौरान गाजियाबाद में बहुत विकास कार्य हुआ है. बसों, ट्रेनों की कनेक्टिविटी बढ़ी है. सफाई व्यवस्था में भी सुधार हुआ है लेकिन में गाजियाबाद में स्कूल कॉलेज की अभी भी बहुत कमी है. जिस कारण शिक्षा गाजियाबाद जैसे शहर में बहुत महंगी हो गई है. उनका प्रयास होगा कि गाजियाबाद में शिक्षा शिक्षण संस्थान ज्यादा से ज्यादा खुले साथ ही खेल के मैदान (स्टेडियम) जो अधूरे पड़े हैं उनको पूरा कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः Ghaziabad में प्रदूषण का कहर बरकरार, खराब श्रेणी में प्रदूषण स्तर

कश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य भी एक बड़ा मुद्दा है और स्वास्थ्य के लिए ज्यादा सस्ते अस्पताल खुले इसका भी भरपूर कोशिश करेंगे. गाजियाबाद के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रदूषण के लिए क्षेत्र निश्चित तौर पर अन्य विभागों से समन्वय बनाकर काम करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.