नई दिल्ली/गाजियाबाद: गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदेश सरकार की ढाई वर्ष की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी.
मंत्री अतुल अतुल गर्ग ने प्रदेश सरकार द्वारा जनपद गाज़ियाबाद में किये गए विकास कार्यों के बारे में बताया. जिसमें महत्त्वपूर्ण विकास कार्य निम्न हैं:
- जनपद गाजियाबाद में अब तक 27,559 लाभार्थियों की डीपीआर स्वीकृत हुई है, जिसके सापेक्ष 7,133 लाभार्थियों के आवास पूर्ण कराए जा चुके हैं और 9,198 आवास प्रगति पर है.
- जनपद में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 46,239 महिलाओं को घरेलू गैस कनेक्शन की सुविधा दी गई है.
- जनपद गाजियाबाद में गन्ना किसानों को ₹21,066 का भुगतान किया गया.
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद गाजियाबाद में सभी धर्म और जाति के 341 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया.
- पशुपालन विभाग ने जनपद गाजियाबाद में 29 अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों में 3067 और अंशु का संरक्षण किया.
- वन विभाग ने जनपद गाजियाबाद में दिनांक 9 अगस्त 2019 को एक भी दिन में रिकॉर्ड 957515 पौधों का रोपण किया.
- फसल श्रण मोचन योजना के अंतर्गत 11,321 लघु एवं सीमांत कृषक को 8324.08 लाख का ऋण माफ किया गया. पारदर्शी किसान सेवा योजना के अंतर्गत 44,846 कृषकों को 1793.84 लाख रुपये की धनराशि वितरित की गई. किसान मानधन योजना के अंतर्गत 480 लघु सीमांत कृषकों का पंजीकरण हुआ है जिन्हें 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर प्रतिमाह ₹3,000 मासिक पेंशन दी जाएगी.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंत्री अतुल गर्ग के साथ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर समेत कई और अधिकारी रहे मौजूद.