नई दिल्ली/गाजियाबाद: सीएम योगी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री हापुड़ से हेलीकॉप्टर से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे. मुख्यमंत्री ने प्रताप विहार स्थित गंगाजल गेस्ट हाउस रात्रि विश्राम किया. CM Yogi Adityanath visit to Ghaziabad
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद में सुबह 10:00 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद अधिकारियों के साथ जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक के बाद 11:00 बजे से मुख्यमंत्री ज़िले में चल रहे तीन बड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. सीएम को 21 परियोजनाओं की लिस्ट सौंपी गई है. जिनमें से वह किसी तीन परियोजनों का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री हिंडन नदी पर निर्माणाधीन पुल, इंदिरापुरम स्थित निर्माणाधीन पीएसी परिसर और डासना में निर्माणाधीन PM आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का भी निरीक्षण कर सकते हैं.
सीएम योगी कुछ विभागों का औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. लगभग 5 हजार पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री और जनपद की क़ानून-व्यवस्था संभालने में लगे हैं.
विकास कार्यों के निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर लगभग 1:30 बजे बुलंदशहर के लिए प्रस्थान करेंगे. गाज़ियाबाद दौरे के दौरान लगभग 20 घंटे से अधिक समय मुख्यमंत्री जनपद गाजियाबाद में रुकेंगे.
बता दें कि गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ अचानक एक सोसाइटी में पहुंच गए, जहां पर रेजिडेंट्स और बच्चों के बीच काफी उत्साह देखा गया. उनके साथ जिले के कई अधिकारी और सांसद वीके सिंह भी मौजूद थे. बच्चों ने उनके साथ सेल्फी ली. इस दौरान योगी भी काफी खुश नजर आए. भारत माता की जय के नारे भी इस दौरान सोसायटी के लोगों ने लगाए. बताया जा रहा है कि योगी अपने एक बीमार रिश्तेदार से मिलने के लिए यहां पर पहुंचे थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप