नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री वी के सिंह ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया. उनकी पत्नी भी इस मौके पर उनके साथ रहीं. उन्होंने कहा कि देश का बीता साल काफी संकट भरा रहा, इसलिए देश की उन्नति की कामना करने भगवान दूधेश्वर के द्वार आए हैं.
भगवान करते हैं मनोकामना पूर्ण
केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने कहा कि भगवान भोलेनाथ हर मनोकामना पूरी करते हैं, और यह मनोकामना भी जरूर पूरी होगी. वैक्सीनेशन से कोरोना को भगाने का एक व्यापक असर शुरू हो चुका है. जल्द कोरोना हमेशा के लिए देश और दुनिया को छोड़ कर भाग जाएगा. यही कामना हर कोई भक्त कर रहा है.
ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि: दूधेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब