नई दिल्ली/गाजियाबाद: केन्द्रीय मंत्री और गाजियाबाद से सांसद वी के सिंह ने जिले के स्वास्थ्य व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए सीएमओ कार्यालय स्थित दवा स्टोर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सकों को कडे निर्देश दिए कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का रखरखाव सही तरीके से किया जाए व जरूरत पड़ने पर मरीजों को दिया जाए. अगर आवश्यकता तो उपस्वास्थ्य केन्द्र को भी यह दिए जाएं ताकि मरीजों को हर सम्भव इलाज मुहैया कराया जा सके.
साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले हफ्ते से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए निरीक्षण भी किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में जिन डॉक्टरों द्वारा बेहतर काम किया जाएगा उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मास्क नहीं पहनने पर 24 घंटे में 3 हजार से अधिक चालान, 3.5 लाख वसूला जुर्माना
ये भी पढ़ें: कोविड मृतकों के दाह संस्कार की जिम्मेदारी उठा रही निष्काम सेवक जत्थे की टीम
54 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किए गए प्रदान
लोनी सीएचसी को 9, पीएचसी को 4, मोदीनगर सीएचसी को 10, डासना सीएचसी 10 पीएचसी को 4, मुरादनगर सीएचसी को 5, पीएचसी को 4, भोजपुर सीएचसी को 5 और पीएचसी को 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए गए हैं.