ETV Bharat / city

Old Man Beaten Case : उम्मेद पहलवान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया - Old Man Beaten Case

गाजियाबाद में वृद्ध की पिटाई मामले में उम्मेद पहलवान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. रविवार होने की वजह से उसे स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था. सोमवार को उम्मेद के वकील जमानत की अर्जी देंगे.

ummed pahalwan
ummed pahalwan
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 5:33 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 6:07 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी Ummed पहलवान को गाजियाबाद स्पेशल कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. Ummed के वकील अनीस चौधरी का कहना है कि उन्होंने Ummed पर लगाई गई धाराओं को लेकर कोर्ट में जिरह की. उम्मेद के वकील ने कहा कि पुलिस के पास कोई एविडेंस नहीं है और वकील ने पूरी कोशिश की थी कि मामले में उम्मेद को राहत मिल जाए, लेकिन पुलिस की दलील काम आई और कोर्ट ने ummed को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

मामले में बढ़ाई जा रही हैं धाराएं

खुद उम्मेद के वकील के मुताबिक, मामले में उम्मेद के खिलाफ हुई धाराओं में इजाफा किया गया है, जिनमें 467, 468, 469 और 471 IPC की बढ़ोतरी की गई है. सूत्रों के मुताबिक मामले में पुलिस अन्य संगीन धाराएं भी बढ़ाने की तैयारी कर रही है.

सोमवार को उम्मेद के वकील अनीस चौधरी जमानत की अर्जी देंगे.

पुलिस ने कोर्ट में कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ था, उससे दो पक्षों के बीच नफरत फैलाने का काम किया गया था. सोमवार को इस मामले में ummed के वकील की तरफ से जमानत की अर्जी दी जाएगी. उम्मेद के वकील का कहना है कि जो धाराएं लगाई गई हैं. उनमें से अधिकतर एप्लीकेबल नहीं होती हैं.

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला: अब BJP विधायक के साथ आरोपी उम्मेद पहलवान की फोटो वायरल

नई दिल्ली/गाजियाबाद : सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी Ummed पहलवान को गाजियाबाद स्पेशल कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. Ummed के वकील अनीस चौधरी का कहना है कि उन्होंने Ummed पर लगाई गई धाराओं को लेकर कोर्ट में जिरह की. उम्मेद के वकील ने कहा कि पुलिस के पास कोई एविडेंस नहीं है और वकील ने पूरी कोशिश की थी कि मामले में उम्मेद को राहत मिल जाए, लेकिन पुलिस की दलील काम आई और कोर्ट ने ummed को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

मामले में बढ़ाई जा रही हैं धाराएं

खुद उम्मेद के वकील के मुताबिक, मामले में उम्मेद के खिलाफ हुई धाराओं में इजाफा किया गया है, जिनमें 467, 468, 469 और 471 IPC की बढ़ोतरी की गई है. सूत्रों के मुताबिक मामले में पुलिस अन्य संगीन धाराएं भी बढ़ाने की तैयारी कर रही है.

सोमवार को उम्मेद के वकील अनीस चौधरी जमानत की अर्जी देंगे.

पुलिस ने कोर्ट में कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ था, उससे दो पक्षों के बीच नफरत फैलाने का काम किया गया था. सोमवार को इस मामले में ummed के वकील की तरफ से जमानत की अर्जी दी जाएगी. उम्मेद के वकील का कहना है कि जो धाराएं लगाई गई हैं. उनमें से अधिकतर एप्लीकेबल नहीं होती हैं.

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला: अब BJP विधायक के साथ आरोपी उम्मेद पहलवान की फोटो वायरल

Last Updated : Jun 20, 2021, 6:07 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.