नई दिल्ली/गाजियाबाद : सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी Ummed पहलवान को गाजियाबाद स्पेशल कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. Ummed के वकील अनीस चौधरी का कहना है कि उन्होंने Ummed पर लगाई गई धाराओं को लेकर कोर्ट में जिरह की. उम्मेद के वकील ने कहा कि पुलिस के पास कोई एविडेंस नहीं है और वकील ने पूरी कोशिश की थी कि मामले में उम्मेद को राहत मिल जाए, लेकिन पुलिस की दलील काम आई और कोर्ट ने ummed को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
मामले में बढ़ाई जा रही हैं धाराएं
खुद उम्मेद के वकील के मुताबिक, मामले में उम्मेद के खिलाफ हुई धाराओं में इजाफा किया गया है, जिनमें 467, 468, 469 और 471 IPC की बढ़ोतरी की गई है. सूत्रों के मुताबिक मामले में पुलिस अन्य संगीन धाराएं भी बढ़ाने की तैयारी कर रही है.
पुलिस ने कोर्ट में कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ था, उससे दो पक्षों के बीच नफरत फैलाने का काम किया गया था. सोमवार को इस मामले में ummed के वकील की तरफ से जमानत की अर्जी दी जाएगी. उम्मेद के वकील का कहना है कि जो धाराएं लगाई गई हैं. उनमें से अधिकतर एप्लीकेबल नहीं होती हैं.
ये भी पढ़ें- बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला: अब BJP विधायक के साथ आरोपी उम्मेद पहलवान की फोटो वायरल