नई दिल्ली/गाजियाबाद : जनपद गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना के मामलों को रोकने के लिए प्रशासन सभी जनता से सहयोग करने की अपील कर रहा है. जिसके मद्देनजर जनपद वासी भी प्रशासन को सहयोग करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुरादनगर उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष पंकज गर्ग ने सभी व्यापारियों से प्रशासन को सहयोग करते हुए प्रिंट रेट से अधिक दामों पर समान न बेचने की अपील की है. साथ ही सभी व्यापारियों और युवाओं से कोरोना वैक्सीन अवश्य लगाने के लिए निवेदन भी किया है.
ये भी पढ़ें : गाज़ियाबादः कोराना काल में इम्यूनिटी बूस्टर नींबू का रेट हुआ तीन गुना
पंकज गर्ग का कहना है कि वह सभी व्यापारियों से अपील करना चाहते हैं कि सरकार और प्रशासन द्वारा दिए गए गाइडलाइंस का पालन करें. साथ ही जब भी व्यापारी घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाकर निकलें. दुकान पर बिना मास्क लगाकर आने वाले ग्राहक को या तो मुफ्त में मास्क उपलब्ध कराएं या उनको बिना मास्क के समान न दें.
ये भी पढ़ें : लोनीः लापरवाही के साथ शॉपिंग करने पहुंच रहे लोग, पुलिस ने काटे चालान
सड़क पर घूम रहे लोगों से करें मास्क लगाने की अपील
पंकज घर का कहना है कि वह समस्त व्यापारियों से निवेदन करना चाहते हैं कि इस महामारी के समय कोई भी व्यापारी एमआरपी से अधिक दामों पर समान न बेचें. क्योंकि व्यापारियों ने हमेशा देश सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लिया है और यह सेवा करने का समय है. यूपी सरकार द्वारा जारी किए गए वीकेंड लॉकडाउन का सभी व्यापारी पालन करें.