नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो युवकों को पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर उठक बैठक की सजा दी. दोनों युवकों ने बाद में पुलिस से कान पकड़ कर माफी भी मांगी. उठक बैठक लगाते हुए दोनों युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
पुलिस से कर रहे बहस
विजयनगर इलाके में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दोनों युवा पुलिस के टोकने पर उनसे बहस करते भी दिखाई दिए, जिसके बाद विजय नगर पुलिस ने दोनों युवकों को उठक बैठक लगवाई. साथ ही उन्हें चेतावनी दी कि दोबारा इस तरह की हरकत ना करें.
ये भी पढ़ें: सुल्तानपुरी जलेबी चौक: दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों का काटा चालान
रोजाना हो रहे हजारों चालान
गाजियाबाद में लॉकडाउन चलने के बावजूद रोजाना रोड पर बिना वजह निकलने वालों की संख्या कम नहीं हुई है. रोजाना पुलिस प्रेस रिलीज जारी कर लॉकडाउन उल्लघंन करने वालो के हजारों चालान काटे जाने की सूचना भी दे रही है, जिनमें से अधिकतर चालान बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों के हैं. इसके अलावा मास्क ना पहनने वालों की संख्या भी कम नहीं है, जिसके चलते पुलिस को सख्ती भी करनी पड़ रही है. पुलिस का संदेश पूरी तरह से साफ है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जरूरी है कि बिना वजह लोग घर से बाहर ना निकलें.