नई दिल्ली/गाजियाबाद: अनलॉक-1 जारी होते ही आपराधिक वारदातों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला गाजियाबाद के कैलाश पुरम इलाके से सामने आया है. यहां पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और हाथापाई हुई. इस मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.
जिसमें दोनों पक्षों को आपस में हाथापाई करते हुए देखा जा सकता है. आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष की दुकान में भी तोड़फोड़ की गई. आरोप ये भी है कि दूसरे पक्ष से जुड़ा हुआ एक शख्स खुद को हापुड़ पुलिस में तैनात सिपाही बताता है. दोनों पक्षों की तरफ से मामले में कवि नगर पुलिस को शिकायत दी गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हालांकि, अभी तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. यह बात भी पूरी तरह से साफ नहीं है कि हाथापाई करने वाले एक पक्ष में से जो शख्स को हापुड़ पुलिस ने तैनात सिपाही बताता है, क्या वह वाकई में पुलिस का सिपाही है या नहीं. लेकिन जिस तरह से हाथापाई हुई है, उसके बाद से ये सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं.
मामूली बात पर लड़ाई
एनसीआर में आए दिन सामने आ रहा है कि मामूली बातों पर लोग एक दूसरे का खून बहाने पर अमादा हो जाते हैं. इस मामले में भी यही सामने आया है कि मामूली बात पर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद हाथापाई हो गई. ये देखकर ये साफ हो रहा है कि लोगों को कोरोना का डर भी नहीं है. सोशल डिस्टेंसिंग के जमाने में हाथापाई कर रहे लोगों को देखकर हैरानी होती है.