नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने रेडीमेड कपड़ा व्यापारी मनोज अग्रवाल से पिस्टल के बल पर लूट की है. दिवाली के मौके पर पुलिस की तैनाती के बावजूद ऐसी घटना होने से व्यापारियों में रोष है. पीड़ित व्यवसायी मनोज अग्रवाल ने बताया कि वह शनिवार की दोपहर दुकान पर बैठे थे.
करीब छह फीट का एक व्यक्ति उनकी दुकान में आया और उन पर पिस्टल तान कर धमकी देते हुए कहा है कि उसका दिमाग घूम रहा है, छह की छह गोलियां उतार देगा. जिसके बाद वे घबरा गए. उन्होंने दुकान में रखे करीब आठ से 10 हजार रुपए उसको सौंप दी. पीड़ित ने बताया कि लूटपाट करने वाले बदमाश के साथ उसका एक साथ बहार ही स्कूटी के पास खड़ा था. दोनों बदमाश फरार हो गए. उनकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को लेकर जब पीड़ित व्यवसायी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कैमरा रिपेयर होने के लिए गया है.
पढ़ेंः राह चलते बदमाशों ने की झपटमारी, उड़ा ले गए सोने की चेन
चश्मदीद सेल्समैन आसिफ ने बताया कि घटना करीब 2:00 बजे की है. दुकान पर करीब छह फुट का लंबा एक व्यक्ति आया, उसने ब्राउन कलर की शर्ट और ब्लैक कलर पेंट पहने हुए था. दुकान में आने के बाद दुकान के मालिक मनोज अग्रवाल ने जब उनसे पूछा कि क्या सामान चाहिए तो उसने दुकानदार पर पिस्टल तान दी. दुकान मालिक से रुपए लेकर फरार हो गया.
पढ़ेंः गाजियाबाद के पॉश इलाके में दिवाली की रात बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से हत्या
मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद बदमाशाें को ट्रेस करने का काम किया जा रहा है. जल्द से जल्द उनलाेगाें काे पकड़ लिया जाएगा. मुरादनगर थानाध्यक्ष सतीश कुमार पुलिस बल के साथ जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर व्यापारी का कहना है कि त्योहारी सीजन में दिन दहाड़े बाजार में इस तरीके की घटना हो जाना पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाता है.