ETV Bharat / city

गाजियाबाद में दो मासूम बच्चियों का अपहरण, गन्ने के खेत में बदहवास मिली एक बच्ची, दूसरी की लाश बरामद - SP Dehat Iraj Raja

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में बीती रात दो बच्चियों के अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस को गन्ने के खेत से एक बच्ची बदहवास स्थिति में मिली जबकि दूसरी बच्ची की लाश मिली है. पुलिस ने घटना के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. ghaziabad police search operation after two sisters kidnapping

kidnapping of two girls
kidnapping of two girls
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 10:23 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 10:38 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर थाना क्षेत्र के रोरी गांव में गुरुवार रात दो बच्चियां जिनकी उम्र 6 और 9 साल है, घर के बाहर से अचानक गायब हो गईं. परिवार वालों ने दोनों बच्चियों को पूरे गांव में तलाशा लेकिन जब वे नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चियों की लोकेशन पता लगाने में जुट गई. बच्चियों की लोकेशन पास के गन्ने के खेत में मिली, जिसके बाद दो थानों की फोर्स ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने लापता लड़की का शव खेत से बरामद किया जबकि दूसरी बच्ची बदहवास अवस्था में मिली.

वहीं आरोपी युवक नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. इसकी पहचान कपिल कश्यप धीमर के तौर पर हुई है, जिसकी उम्र 25 साल है. उसे मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस बात को जानने की कोशिश में जुटी है कि आखिर वो दोनों बच्चियों को अपने साथ क्यों ले गया था. बच्चियों की हालत देखकर पीड़ित परिवार को अनहोनी की आशंका हो रही है. बच्ची का मेडिकल भी करवाया जा रहा है.

मुनिराज, एसएसपी, गाजियाबाद

वहीं इस मामले में गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज (Ghaziabad SSP Muniraj) का कहना है कि, "नशेड़ी व्यक्ति की उम्र 25 साल है। वह रोरी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी व्यक्ति नशे की हालत में है। इसलिए वो ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में अभी नहीं है."

ईरज राजा, एसपी देहात

वहीं एसपी देहात ईरज राजा (SP Dehat Iraj Raja) का कहना है कि, "रोरी गांव से अपहृत बच्चियों के मामले में दूसरी बच्ची की लाश मिली है. इस मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त का भी मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है." उनका कहना है कि "हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए."

वहीं मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. एसएसपी मुनिराज जी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर थाना क्षेत्र के रोरी गांव में गुरुवार रात दो बच्चियां जिनकी उम्र 6 और 9 साल है, घर के बाहर से अचानक गायब हो गईं. परिवार वालों ने दोनों बच्चियों को पूरे गांव में तलाशा लेकिन जब वे नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चियों की लोकेशन पता लगाने में जुट गई. बच्चियों की लोकेशन पास के गन्ने के खेत में मिली, जिसके बाद दो थानों की फोर्स ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने लापता लड़की का शव खेत से बरामद किया जबकि दूसरी बच्ची बदहवास अवस्था में मिली.

वहीं आरोपी युवक नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. इसकी पहचान कपिल कश्यप धीमर के तौर पर हुई है, जिसकी उम्र 25 साल है. उसे मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस बात को जानने की कोशिश में जुटी है कि आखिर वो दोनों बच्चियों को अपने साथ क्यों ले गया था. बच्चियों की हालत देखकर पीड़ित परिवार को अनहोनी की आशंका हो रही है. बच्ची का मेडिकल भी करवाया जा रहा है.

मुनिराज, एसएसपी, गाजियाबाद

वहीं इस मामले में गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज (Ghaziabad SSP Muniraj) का कहना है कि, "नशेड़ी व्यक्ति की उम्र 25 साल है। वह रोरी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी व्यक्ति नशे की हालत में है। इसलिए वो ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में अभी नहीं है."

ईरज राजा, एसपी देहात

वहीं एसपी देहात ईरज राजा (SP Dehat Iraj Raja) का कहना है कि, "रोरी गांव से अपहृत बच्चियों के मामले में दूसरी बच्ची की लाश मिली है. इस मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त का भी मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है." उनका कहना है कि "हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए."

वहीं मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. एसएसपी मुनिराज जी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Aug 19, 2022, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.