ETV Bharat / city

गाजियाबाद में 12 घंटे में हुई दो मुठभेड़, पकड़े गए पांच बदमाश

गाजियाबाद में पिछले 12 घंटे में पुलिस और बदमाशों के बीच दो मुठभेड़ हुई है. ताजा मुठभेड़ गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में हुई, जहां बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली बदमाश के पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया है. उसका साथी फरार हो गया.

गाजियाबाद में 12 घंटे में हुई दो मुठभेड़, पकड़े गए पांच बदमाश
गाजियाबाद में 12 घंटे में हुई दो मुठभेड़, पकड़े गए पांच बदमाश
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 8:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस लगातार बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर पांच बदमाशों को पकड़ा है. ताजा मुठभेड़ गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में हुई है, जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाबी फायर किया, जिसमें बदमाश पकड़ा गया. मगर उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया है.

सीओ रजनीश उपाध्याय ने बताया कि लोनी बॉर्डर इलाके में नहर के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों भागने लगे और उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई. पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया. घायल बदमाश का नाम आलम है, जो लोनी का ही रहने वाला है.

उस पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. चोरी से लेकर लूट डकैती के मामले में वह फरार था. आरोपी के पास से अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. फिलहाल, आलम से पूछताछ की जा रही है कि वो दिनदहाड़े गाजियाबाद में किस बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था.

गाजियाबाद में 12 घंटे में हुई दो मुठभेड़, पकड़े गए पांच बदमाश

इसे भी पढे़ं: गाजियाबाद में सड़क पर चलने को लेकर भिड़े दो पक्ष, 24 लोगों पर FIR

12 घंटे में पकड़े गए पांच बदमाश

बता दें, सुबह तड़के गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार बदमाश घायल हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया था. इसके बाद पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. शाम से पहले लोनी बॉर्डर इलाके में मुठभेड़ में आलम पकड़ा गया. इस तरह कुल 5 बदमाश 12 घंटे के भीतर पकड़े गए हैं. पुलिस के एक्शन से साफ है कि ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस लगातार बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस लगातार बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर पांच बदमाशों को पकड़ा है. ताजा मुठभेड़ गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में हुई है, जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाबी फायर किया, जिसमें बदमाश पकड़ा गया. मगर उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया है.

सीओ रजनीश उपाध्याय ने बताया कि लोनी बॉर्डर इलाके में नहर के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों भागने लगे और उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई. पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया. घायल बदमाश का नाम आलम है, जो लोनी का ही रहने वाला है.

उस पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. चोरी से लेकर लूट डकैती के मामले में वह फरार था. आरोपी के पास से अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. फिलहाल, आलम से पूछताछ की जा रही है कि वो दिनदहाड़े गाजियाबाद में किस बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था.

गाजियाबाद में 12 घंटे में हुई दो मुठभेड़, पकड़े गए पांच बदमाश

इसे भी पढे़ं: गाजियाबाद में सड़क पर चलने को लेकर भिड़े दो पक्ष, 24 लोगों पर FIR

12 घंटे में पकड़े गए पांच बदमाश

बता दें, सुबह तड़के गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार बदमाश घायल हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया था. इसके बाद पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. शाम से पहले लोनी बॉर्डर इलाके में मुठभेड़ में आलम पकड़ा गया. इस तरह कुल 5 बदमाश 12 घंटे के भीतर पकड़े गए हैं. पुलिस के एक्शन से साफ है कि ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस लगातार बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.