नई दिल्ली/गाजियाबाद: मसूरी थाना इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में लूट की वारदात को अंजाम देने आए दो बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्त में आए दोनों बदमाश हापुड़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
मसूरी थाना इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने नहर के पास से गुजर रहे दो बाइक सवार युवक को शक के बिनाह पर रुकने का प्रयास किया, जिस पर दोनों बदमाश नहर के सुनसान रास्ते पर बाइक सहित फरार होने की कोशिश करने लगे. इस बीच जब पुलिस ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: लूट के मामले में पांच बदमाश गिरफ्तार, 4 पिस्टल और कारतूस बरामद
पुलिस पूछताछ में पता चला कि गिरफ्त में आए दोनों बदमाश ना सिर्फ दिल्ली एनसीआर बल्कि दूसरे राज्यों में भी चोरी और लूट की वारदातों की योजना बना रहे थे. जानकारी के मुताबिक इनका अगला टारगेट गोवा था, जहां पर यह मौज-मस्ती करने के साथ-साथ अपनी अगली वारदात को अंजाम देने वाले थे. गोवा जाने के लिए मोटी रकम की जरूरत थी, जिसके लिए यह गाजियाबाद में लूट करने का प्लान बना रहे थे. फिलहाल पुलिस इनके बाकी साथियों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.