नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के भोजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. बताया गया कि किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. पुलिस ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बहलाकर ले गया घर के बाहर
गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार भोजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में एक परिवार रहता है. बुधवार शाम वह कहीं बाहर गया था. घर पर उसकी 15 वर्षीय पुत्री थी. आरोप है कि इसी दौरान गांव निवासी मन्नू नाम का एक युवक वहां आया और किशोरी को किसी बहाने से घर के पास स्थित एक खाली मकान में ले गया. उक्त मकान में मन्नू का दोस्त अर्जुन पहले से ही मौजूद था. इसके बाद मन्नू ने मकान के बाहर ताला लगा दिया.
आरोप है कि मकान के अंदर मौजूद अर्जुन ने किशोरी के हाथ पैर बांध दिए और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. किसी तरह किशोरी के मुंह से कपड़ा निकल गया और उसने शोर मचा दिया. चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे लोगों को आता देख आरोपी फरार हो गए.
किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया
ग्रामीणों ने किशोरी को मुक्त कराकर इसकी सूचना पुलिस को दी. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अर्जुन और मन्नू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.